लखनऊ: यूपी की 2 और मेघालय व ओडिशा की 1-1 विधानसभा सीट पर उपचुनाव हुआ है. इतना ही नहीं पंजाब में जालंधर लोकसभा सीट पर उपचुनाव के लिए मतदान हुए हैं. इन सब उपचुनाव के नतीजे आज शनिवार (13 मई) को आने वाले हैं. साथ ही मतगणना केंद्रों पर सुरक्षा के सारे इंतजाम कर दिए […]
लखनऊ: यूपी की 2 और मेघालय व ओडिशा की 1-1 विधानसभा सीट पर उपचुनाव हुआ है. इतना ही नहीं पंजाब में जालंधर लोकसभा सीट पर उपचुनाव के लिए मतदान हुए हैं. इन सब उपचुनाव के नतीजे आज शनिवार (13 मई) को आने वाले हैं. साथ ही मतगणना केंद्रों पर सुरक्षा के सारे इंतजाम कर दिए गए हैं. बता दें कि मतगणना सुबह 8 बजे से शुरू हो जाएंगे.
जानकारी के मुताबिक स्वार सीट सपा के वरिष्ठ नेता आजम खान के बेटे अब्दुल्ला आजम को एक मामले में सजा सुनाए जाने के बाद उनकी सदस्यता रद्द होने के चलते रिक्त हुई है. इसके अलावा छानबे सीट भाजपा के सहयोगी अपना दल (सोनेलाल) के विधायक राहुल कोल के निधन के कारण खाली हुई है.
बता दें कि कांग्रेस सांसद संतोख सिंह चौधरी की जनवरी में पार्टी की भारत जोड़ो यात्रा के दौरान दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया था और उसी के चलते इस सीट पर उपचुनाव हुआ था. मिली जानकारी के मुताबिक जालंधर लोकसभा सीट पर हुए उपचुनाव में 54 फीसदी मतदान हुआ था.
दरअसल झारसुगुडा सीट से विधायक और राज्य के तत्कालीन स्वास्थ्य मंत्री नब किशोर दास की गत 29 जनवरी को हत्या के बाद यहां उपचुनाव जरूरी हो गया था.
इसके अलावा राज्य में गत 27 फरवरी को हुए विधानसभा चुनाव से पहले यूडीपी के प्रत्याशी एचडीआर लिंगदोह की मौत की वजह से इस सीट पर उपचुनाव हुआ था.
ये भी पढ़ें