Telegram पर पाकिस्तान के आतंकवादी ने ट्रेनों को उड़ाने की दी खुली धमकी

नई दिल्ली: पाकिस्तान स्थित आतंकवादी फरहतुल्लाह ग़ोरी ने एक बार फिर भारत को धमकी दी है. वहीं इस बार धमकी टेलीग्राम पर वीडियो के जरिए दी गई है। वीडियो में ग़ोरी ने भारत के प्रमुख शहरों जैसे दिल्ली और मुंबई के रेल नेटवर्क को निशाना बनाने की धमकी दी है। इस धमकी के बाद यह […]

Advertisement
Telegram पर पाकिस्तान के आतंकवादी ने ट्रेनों को उड़ाने की दी खुली धमकी

Yashika Jandwani

  • August 28, 2024 9:24 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 months ago

नई दिल्ली: पाकिस्तान स्थित आतंकवादी फरहतुल्लाह ग़ोरी ने एक बार फिर भारत को धमकी दी है. वहीं इस बार धमकी टेलीग्राम पर वीडियो के जरिए दी गई है। वीडियो में ग़ोरी ने भारत के प्रमुख शहरों जैसे दिल्ली और मुंबई के रेल नेटवर्क को निशाना बनाने की धमकी दी है। इस धमकी के बाद यह मीडिया वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और भारतीय सुरक्षा एजेंसियों को अलर्ट कर दिया है।

देश में आतंक फैलाने का प्लान

वीडियो में आतंकवादी ने पेट्रोल पाइपलाइनों, परिवहन प्रणालियों और रेलवे ट्रैक जैसे महत्वपूर्ण बुनियादी ढांचों पर हमले की योजना का खुलासा किया है। आतंकवादी ने कहा, “पेट्रोल पाइपलाइनों उनकी लॉजिस्टिक चेन और सहयोगियों को निशाना बनाओ… रेलवे लाइनों और उनके परिवहन प्रणाली को बाधित करो… ये भारत में अराजकता पैदा कर देंगे।” इस संदेश का उद्देश्य देश में आतंक फैलाना और जनता के बीच भय का माहौल बनाना है।

Pakistan Aatankwadi

वंदे भारत ट्रेन को बनाया निशाना

भारतीय खुफिया एजेंसियों द्वारा ‘मोस्ट वांटेड’ लिस्ट में शामिल ग़ोरी ने दावा किया कि भारतीय एजेंसियों द्वारा उनके संगठन की संपत्तियों पर की जा रही कार्रवाइयों से कोई फर्क नहीं पड़ेगा। वह अपने आतंकवादी अभियानों को जारी रखने का इरादा रखता है। वहीं सुरक्षा अधिकारी हाल ही में हुई घटनाओं की भी जांच कर रहे हैं, जिनमें 23 और 24 अगस्त को रेलवे ट्रैक पर सीमेंट ब्लॉकों का पाया जाना शामिल है। यह घटना वंदे भारत ट्रेन को निशाना बनाकर उसे पटरी से उतारने की साजिश का हिस्सा थी। इस घटना ने सुरक्षा एजेंसियों को और सतर्क कर दिया है।

वंदे भारत एक्सप्रेस

अक्षरधाम मंदिर हमले में शामिल

फरहतुल्लाह ग़ोरी लंबे समय से भारतीय खुफिया एजेंसियों के रडार पर है। वह 2002 में गांधीनगर के अक्षरधाम मंदिर पर हुए हमले में भी शामिल था। वहीं हाल ही में सामने आए वीडियो के बाद, उसे भारत में आंतकवाद के लिए आईएसआई के प्लान का हिस्सा माना जा रहा है। मार्च 2024 में भी ग़ोरी ने एक वीडियो जारी कर भारत के खिलाफ युद्ध भड़काने की कोशिश की थी, जिसे आईएसआई द्वारा समर्थित बताया गया था। इस बार की धमकी के बाद भारतीय सुरक्षा एजेंसियों ने देशभर में सुरक्षा बढ़ा दी है।

यह भी पढ़ें: टूटेगी दोस्ती! कंगना का ये बयान सुनकर तो उनके दोस्त चिराग बुरी तरह भड़क जाएंगे

Advertisement