नई दिल्ली. चामुंडा माता के मंदिर तो भारत में कई हैं. लेकिन हिमाचल प्रदेश में स्थित मां चामुंडा का दरबार मन की अधुरी मुराद पूरी करने के लिए जाना जाता है.
हिमालय के बंकर नदी के समीप स्थित यह मंदिर काफी प्राचीन है. मां चामुंडा के नाम से प्रसिद्ध इस दरबार में दूर-दूर से लोग दर्शन करने आते हैं. मां दुर्गा का यह मंदिर मां काली को समर्पित है.
कहा जाता है कि चण्ड-मुण्ड का संहार कर मां दुर्गा का नाम चामुंडा पड़ा था. बंकर नदी से कुछ ही दूरी पर स्थित मां चामुंडा के दरबार की पूरी कहानी जानने के लिए देखिए इंडिया न्यूज़ का शो धर्मचक्र.
वीडियो क्लिक कर देखिए पूरा शो