दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस, आप और भाजपा तीनों हमलावर है. कांग्रेस को लग रहा है कि आप से नजदीकी का मतलब है अपनी जमीन को अरविंद केजरीवाल को मुफ्त में देना. उधर आप चाहती है कि कांग्रेस नरम रुख अपनाये लेकिन कांग्रेस नेता अजय माकन व संदीप दीक्षित किसी भी सूरत में केजरीवाल को बख्शने मूड में नहीं हैं और कांग्रेस की तरफ से बागडोर संभालते हुए संदीप दीक्षित ने केजरीवाल को निकम्मा कह दिया है.
बीजेपी को परेशानी में डालने वाले इस दल का नाम हिंदुस्तान अवाम मोर्चा (हम) है। नरेंद्र मोदी सरकार में मंत्री जीतन राम मांझी की पार्टी 'हम' ने कहा है कि वो आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव लड़ेगी।
बता दें कि आम आदमी पार्टी की सरकार अफसरों के सामने अक्सर बेबस हो जाती है। अधिकारियों के अंदर AAP सरकार का कोई डर नहीं है।
बुधवार को ही आम आदमी पार्टी ने आरोप लगाया था कि प्रवेश वर्मा अपने घर में महिलाओं को 1100 रुपए बांट रहे हैं। इस बात की खबर मिलते ही आज एक बार फिर प्रवेश वर्मा के घर के बाहर महिलाएं कैश लेने पहुंच गई हैं।
माकन ने कहा कि आज दिल्ली में पार्टी की जो हालत है और हम यहां पर इतना कमजोर हुए, उसके एक ही बड़ा कारण है कि हमने 2013 में 40 दिन के लिए आम आदमी पार्टी की सरकार का समर्थन किया था। इसके बाद AAP ने हमारे वोट निगल लिए।
दिल्ली सरकार के महिला और बाल विकास विभाग ने बुधवार-25 दिसंबर की सुबह अखबारों में विज्ञापन छपवाया, जिसमें लिखा था कि राज्य में महिला सम्मान योजना जैसी कोई भी योजना नहीं है।
बुधवार को दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने बीजेपी पर बड़ा आरोप लगाया है। सीएम आतिशी ने प्रवेश वर्मा पर दिल्ली के वोटरों को कैश बांटने का आरोप लगाया है।
बीजेपी के बाद अब कांग्रेस भी आम आदमी पार्टी के खिलाफ मैदान में उतर गई है। बुधवार को कांग्रेस ने आप और बीजेपी के खिलाफ एक बुकलेट जारी की है, जिसका थीम है 'मौका मौका, हर बार धोखा'।
स्वास्थ्य विभाग और महिला एवं बाल विकास मंत्रालय ने नोटिस कर जानकारी दी कि दिल्ली में संजीवनी या महिला सम्मान स्कीम लागू नहीं है। यह नोटिस बहुत अहम हो जाता है, क्योंकि आप के कार्यकर्ता इन दिनों घर-घर जाकर रजिस्ट्रेशन ड्राइव चला रहे हैं।
बता दें कि दिल्ली सरकार की इस योजना के मुताबिक दिल्ली की हर योग्य महिला को प्रति महीने 2100 रुपये दिए जाएंगे। रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया के तहत महिलाओं को पहले प्लास्टिक का एक कार्ड मिलेगा।