जयपुर: राजस्थान के उदयपुर से एक महीने पहले दिल दहला देने वाला मामला सामने आया था। जहां एक 9 साल की मासूम बच्ची के साथ बलात्कार हुआ था। यही नहीं, आरोपी ने इस वारदात के बाद मासूम बच्ची का क़त्ल भी कर दिया था। पुलिस ने बताया कि मामले में आरोपी की पहचान कमलेश के तौर पर हुई है। आरोपी शख्स मोबाइल पर अश्लील फिल्में (Dirty Films) देखता था। आरोपी के खिलाफ पेश की गई चार्ज शीट में भी इस बात का खुलासा किया गया है। पुलिस का कहना है कि जांच में पता चला है कि आरोपी कमलेश को ब्लू फ़िल्में देखने की आदत है।
अश्लील फ़िल्में देखकर शख्स बना हैवान
पुलिस ने बताया कि आरोपी ने वारदात को देने से पहले 29 बार अश्लील फ़िल्में देखी थी। यही नहीं, वारदात से तीन दिन पहले भी आरोपी ने एक दिन में 22 बार अश्लील व गंदी फिल्म देखी थी। इस किस्म की अश्लील फ़िल्में देख कर ही आरोपी कमलेश हैवान बन गया था। इसके बाद आरोपी ने 29 मार्च को मौका पा कर वारदात को अंजाम दे डाला। आरोपी कमलेश ने 9 साल की मासूम बच्ची के साथ ऐसी हैवानियत की, जिसे सुनकर किसी का भी दिल दहल जाए। आरोपी ने वहशीपन की सभी हदें पार कर डाली थी।
आरोपी के साथ इसने की मदद
इस पूरे मामले में हैरानी की बात यह है कि आरोपी कमलेश के माता-पिता ने भी उसका बाखूबी साथ दिया। उसके माता-पिता ने उसे पुलिस के हवाले करने की बजाय बलात्कार और मासूम के क़त्ल के सबूत मिटाने में उसका साथ दिया। इस मामले को सुलझाने में पुलिस ने एक महीने से भी कम का वक़्त लिया और महज़ 24 दिन के अंदर ही पूरे मामले की गहराई से छानबीन कर आरोपी को हिरासत में ले लिया। इस मामले में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कोर्ट में चार्जशीट दायर की है।
किया दिल दहला देने वाला अपराध
बताया जा रहा है कि आरोपी कमलेश ने गहन सोच और प्लानिंग से तहत इस पूरी वारदात को अंजाम दिया। उसने पहले मासूम बच्ची को अगवा किया। इसके बाद आरोपी ने गंदी फिल्म देखी। इसके बाद आरोपी ने मासूम से बलात्कार किया। बाद में आरोपी ने सबूत को मिटाने के लिए बच्ची का बेहरहमी से क़त्ल कर दिया था। इस दरिंदे का मन यहीं नहीं भरा, इसके बाद आरोपी ने मासूम बच्ची की लाश के 10 टुकड़े किए और फिर उन टुकड़ों को खंडहर में फेंक दिया। इस मामल में पुलिस 48 गवाह बनाए हैं और इसकी अगली सुनवाई 6 मई को होगी।
बेकाबू भीड़ के कारण आयोजकों को मजबूर उठाना पड़ सख्त कदम....
आज 2025 चैंपियंस ट्रॉफी के शेड्यूल का एलान होगा. यह पहले ही साफ हो चुका…
बेंगलुरू पुलिस ने इंजीनियर अतुल सुभाष सुसाइड केस में उनकी पत्नी निकिता सिंघानिया और सास…
1971 के मुक्ति संग्राम का हिस्सा रहे आठ भारतीय सैनिक भारत और बांग्लादेश में विजय…
दोनों विदेशी कोच जो साल 2024 में नियुक्त किए गए थे, उन्होंने पाकिस्तान क्रिकेट टीम…
सीएम योगी ने कहा कि संभल में साल 1947 से लेकर अब तक हुए दंगों…