पटना : बिहार के वैशाली से चौंकने वाला मामला सामने आया है। जहां एक युवक को चोरी के आरोप में पेड़ से बांधकर बेहरमी से पिटाई कर दी। इस दौरान वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो में साफ तौर पर देखा जा रहा है कि कुछ लोगों ने आरोपी युवक को पेड़ से बांध रखा है और उसकी पिटाई कर रहे हैं। वहीं चारों तरफ लोगों की भीड़ लगी हुई है-जो सब तमाशबीन बने हुए थे।
हालांकि थोड़ी ही देर में पुलिस घटना स्थल पर मौके पर पहुंची और युवक को लोगों के चुंगल से छुड़ाकर अपने साथ थाने ले गई। लोगों की पिटाई से युवक बुरी तरह से घायल हो गया है। पुलिस युवक को अस्पताल में भर्ती कराया है।
युवक को तालिवबानी सजा देने की यह घटना बिहार के वैशाली जिले के महुआ थाना क्षेत्र के अब्दुलपुर चौक का है। इस दौरान लोगों का कहना है कि इस युवक को मोटरसाकिल चोरी करते रंगे हाथों पकड़ा गया था। जिसके बाद गुस्साई भीड़ ने उस युवक को जमकर पीटा। जहां इस युवक को किसी ने बचाने तक की कोशिश नहीं की। वहीं मौजूद किसी शख्स ने इस घटना का वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।
पूरे मामले की जानकारी जैसे ही पुलिस को मिली, पुलिस ने युवक की रस्सी खुलवाई और उसे अपने साथ ले गई। पुलिस के अनुसार आरोपी बाइक चोरी करते पकड़ा गया था। बता दें, युवक चोरी के आरोप में पहले भी जेल जा चुका है। जहां उसे मास्टर चाबी के साथ पकड़ा गया।
पुलिस मामले में आगे की घटना की जांच कर रही है। घटना को लेकर महुआ SDPO सुरभ सुमन ने बताया कि वायरल वीडियो के सम्बंध में महुआ थानाध्यक्ष से जानकारी ली गई है। मामला संज्ञान में आया है। मारपीट के दौरान युवक को चोट लगी है।
दिल्ली सरकार संजीवनी योजना के नाम पर बुजुर्गों के लिए हेल्थ इंश्योरेंस देने का ऐलान…
गाजियाबाद के नगर कोतवाली थाना क्षेत्र के अंदर एक लड़की ने अपने ऊपर केरोसिन ऑयल…
अतुल सुभाष सुसाइड केस में जैसे जैसे जांच आगे बढ़ रही है जज रीता कौशिक…
पीएम मोदी के करीबी लोगों में रहे प्रवीण तोगड़िया ने कहा कि अगर बांग्लादेश में…
बिहार के सहरसा जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां…
5 साल के बच्चे की हत्या करने के आरोपी इब्राहिम ने मृतक बच्चे की मां…