नई दिल्ली: अमेरिका के आयोवा से एक हैरान कर देने वाला मामला सामना आया है जहां एख लड़की ने डेट पर जाने से बचने के लिए ऐसा तरीका अपनाया कि जिसको सुनकर आप भी दंग रह जाएंगे।
इस घटना के बाद पुलिस ने लड़की को अरेस्ट कर लिया है। आइए जानते हैं कि क्या पूरा मामला
अमेरिका के आयोवा की निवासी एक 18 वर्षिय युवती को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। दरअसल मामला 16 जून का बताया जा रहा है। लड़की की पहचान सुमाया थॉमस के नाम से हुई है। सुमाया ने एक डेटिंग ऐप पर मिले एक अजनबी के साथ रोमांटिक शाम गुजारने के बारे में सोचा और उससे मिलने का प्लान किया था। परंतु जब वह लड़का सुमाया के दरवाजे पर पहुंचा, तो वह अचानक डर गई और इसी बीच उसने डर से पुलिस को फोन कर दिया। इसी दौरान लड़की ने इस बात का खुलासा किया कि वह लड़का जो उसके दरवाजे पर आया था, वह उसका एक्स बॉयफ्रेंड था, जो उसे शारीरिक नुकसान पहुंचाने की धमकी देने के इरादे से वहां आया था। इतना ही नहीं लड़की ने पुलिस के सामने इस बात का दावा किया कि वह उस व्यक्ति के बच्चे की मां बनने वाली है।
बात सिर्फ इतने में ही नहीं खत्म हुई, बल्कि लड़की ने उस युवक के खिलाफ पुलिस को जानकारी दी की उसने उसे ‘मुक्का और लात मारने, चाकू घोंपने और जान से मारने’ की योजना बनाई है। परंतु पुलिस के घटनास्थल पर पहुंची तो उस व्यक्ति ने उन्हें बताया कि वह सुमाया से लगभग एक हफ्ते पहले ही डेटिंग ऐप द्वारा मिला था। इसके बाद शख्स ने पुलिस को दोनों की बातचीत वाले मैसेज दिखाए, जिससे इस बात का पता चल गया कि लड़की ही झूठ बोल रही है और उसने एक झूठी कहानी गढ़ी थी। इतना ही नहीं लड़की ने पुलिस से बचने के लिए फोन से उस अजनबी शख्स के साथ हुई बातचीत वाले मैसेज को भी डिलीट कर दिया था। परंतु बाद में उसने इस बात को स्वीकार कर लिया कि वह उससे मिलने से डर गई थी, इसलिए उसने यह जाल बिछाया था। फिलहाल पुलिस ने सुमाया को हिरासत में ले लिया है और शख्स पर झूठी रिपोर्ट देने के दो आरोप लगाए हैं।
Also Read…
M23 विद्रोही को 23 मार्च मूवमेंट के नाम से भी जाना जाता है। यह कांगो…
मोहम्मद शमी को भारतीय क्रिकेट टीम में वापसी के लिए अभी और इंतजार करना पड़ेगा।…
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने डॉ. बीआर अंबेडकर के कथित अपमान को लेकर…
भारत और बांग्लादेश में तनातनी बढ़ती जा रही है. बांग्लादेश ने राजनयिक चिट्ठी भेजकर भारत…
पीड़ित लड़की ने पुलिस के सामने बयान दिया कि सबसे पहले जुलाई में पिता ने…
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली में आयोजित क्रिसमस समारोह में पहुंचे। यह उन्होंने जर्मनी के क्रिसमस…