नई दिल्ली: जयपुर से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जहां पर एक मुस्लिम सब्जी विक्रेता पर शख्स ने बांग्लादेशी कहकर की उसके साथ बदसलूकी। इतना ही नहीं शख्स ने सब्जी विक्रेता पर हमला भी किया। इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें सब्जी विक्रेता पर हमला होते हुए साफ देखा जा सकता है।
जानकारी के अनुसार मुस्लिम सब्जी विक्रेता की पहचान शाहरोज के नाम से हुई है और आरोपी शख्स की पहचान अंशुल दाधीच के नाम से हुई है। मामला जयपुर के ब्रह्मपुरी क्षेत्र का बताया जा रहा है। पुलिस के अनुसार सोशल मीडिया पर अंशुल ने इस हमले का वीडियो पोस्ट किया, जिसमें वह शाहरोज को गाली देते हुए दिखाई दे रहा है। आरोपी सब्जी विक्रेता को उसके भारतीयता को साबित करने के लिए कह रहा है। वह शाहरोज को बांग्लादेशी भी कहता हुआ दिख रहा है। इस मामले में पुलिस ने वीडियो बनाने वाले एक अन्य व्यक्ति, हिम्मत सिंह, को भी गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तारी के बाद पुलिस द्वारा एक वीडियो शेयर किया गया जिसमें अंशुल खुद यह स्वीकार करते हुए नजर आ रहा है कि उसने शाहरोज पर हमला किया था। पुलिस ने इस मामले में यह भी बताया कि अंशुल का सोशल मीडिया प्रोफाइल काफी ज्यादा चरमपंथी सामग्री से भरा हुआ था। इससे उसकी पूर्व की मानसिकता के बारे में पता चलता है।
Also Read…
बुरा समय खत्म, अब आने वाली है इन 4 राशियों के जीवन में खुशियां, जानें कैसे होगा लाभ
पुलिस ने अंशुल की प्रोफाइल से पता लगाया कि उसने देश को हिंदू राष्ट्र घोषित करने की पिछले साल मांग उठाई थी और पानी की टंकी पर चढ़कर प्रदर्शन किया था। इसके बाद पुलिस ने उसे टंकी से उतारा था और उसके खिलाफ केस भी दर्ज किया था। पीड़ित शाहरोज का इस मामले में कहना है कि वह रोज सब्जी बेचने जाता है। उसके साथ ऐसी घटना पहली बार हुई है। उसने कहा कि आरोपी शख्स उसके पास आया और आईडी दिखाने को कहने लगा। मैंने कहा कि मेरे पास आईडी नहीं है, इसपर उसने कहा कि मोबाइल में तो होगी। इसके बाद उसने कहा कि तुम बांग्लादेशी हो। मैंने शख्स को कहा भी कि मैं हिंदुस्तानी हूं, और उसके बाद उसने मुझ पर हमला कर दिया। कांग्रेस पार्टी ने इस मामले को लेकर पुलिस से कठोर कार्रवाई की मांग की है, जिससे इस प्रकार की हिंसा और भेदभाव को रोका जा सके।
Also Read…
राष्ट्रपति को किया नंगा, इस देश के लोगों ने ऐसा क्यों किया जो उतारनी पड़ गई इज़्ज़त!
शाहरुख खान ने खुद इस बात का ऐलान किया है कि आर्यन डायरेक्शन में डेब्यू…
स्विट्जरलैंड के एक चर्च में घुसकर एक अफगान नागरिक ने हंगामा मचा दिया है। 17…
रांची। झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर दूसरे चरण में कल 38 सीटों पर वोटिंग है।…
रेल मदद, सोशल मीडिया और हेल्पलाइन नंबर 139 पर आने वाली शिकायतों की 24 घंटे…
कई यूजर्स के मन में सवाल रहता है कि व्हाट्सएप कॉल को रिकॉर्ड करना संभव…
नई दिल्ली: अमेरिकन सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन के अनुसार वॉटरक्रेस पोषक तत्वों से…