नई दिल्ली: दिल्ली के पश्चिम विहार इलाके से हैरान करने वाला मामला सामने निकल कर आया है। यहाँ पर कुछ बेख़ौफ़ बदमाशों ने सोमवार को एक महिला की गोली मारकर हत्या कर दी। मृतक महिला का नाम ज्योति था। ज्योति की मौत के बाद से उनका पूरा परिवार सदमे में है। मृतिका के परिवार को एक और चिंता सता रही है कि अब घर कौन संभालेगा? दरअसल ज्योति घर का खर्च चलाने के लिए अकेले काम करती थी। ज्योति ने करीब एक महीने पहले फ्लिपकार्ट में डिलीवरी पर्सन के तौर पर काम करना शुरू किया था।
खबर के मुताबिक, ज्योति के तीन बेटे-बेटियाँ हैं। माँ की मौत के बाद तीनों बच्चे बेहोश हैं। परिजनों के अनुसार ज्योति पहले शहर के घरों में नौकरानी का काम करती थी। लेकिन इस धंधे से इतना पैसा नहीं मिल पाता था कि घर का खर्चा चल सके। इस वजह से वह फ्लिपकार्ट में डिलीवरी पर्सन के तौर पर काम करने लगी। उसका पति प्लास्टिक बनाने वाली कंपनी में काम करता है। लेकिन अपनी कमाई से घर का खर्च चलाना मुश्किल हो रहा था। इसलिए ज्योति खुद भी काम करने लगीं। ज्योति की 16 और 14 साल की दो बेटियाँ और 9 साल का एक बेटा है।
आपको बता दें, बेख़ौफ़ बदमाशों ने पश्चिम विहार पश्चिम मीरा बाग थाने में घटना को अंजाम दिया था। परिवार को अब भी यकीन नहीं हो रहा है कि ज्योति अब इस दुनिया में नहीं रहीं। महिला के बेटे ने कहा कि उसकी किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी। ऐसे में उसे क्यों मारा गया, यह समझ से परे है। वहीं, पुलिस अफ़सर ने बताया कि पुलिस ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले। पुलिस का कहना है कि इस मामले का जल्द ही खुलासा कर लिया जाएगा कर आरोपियों को सलाखों के पीछे भेजा जाएगा।
बताया जा रहा है कि बदमाशों ने सोमवार की शाम साढ़े सात बजे के करीब घटना को अंजाम दिया है. ज्योति अपने स्कूटर से अपने घर जा रही थी, तभी एक बदमाश आया और ज्योति को गोली मार दी। इस दौरान बदमाश ज्योति की स्कूटी भी अपने साथ ले गया, हालाँकि कुछ लोगों ने ज्योति को पास के अस्पताल में भर्ती कराया. लेकिन उसकी जान नहीं बचाई जा सकी। ऐसे में परिजन ज्योति के लिए न्याय की उम्मीद कर रहे हैं तो वहीं पुलिस के हाथ अभी तक खाली है।
अविवाहित जोड़ों को अनुमति देने वाले OYO को बुक करने के लिए किसी भी शहर…
बिहार में बहार है, नीतीश कुमार है' के बाद जेडीयू ने नारा दिया है, 'जब…
राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि यह युवा इसलिए मारा गया क्योंकि वह दलित था…
उत्तराखंड के निकाय चुनाव की तारीखों का ऐलान सोमवार को कर दिया गया है। राज्य…
केंद्र सरकार ने निशुल्क एवं अनिवार्य शिक्षा का अधिकार (RTE) नियम, 2010 में बड़ा संशोधन…
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का शेड्यूल जल्द ही जारी कर दिया जायेगा. पिछली चैंपियंस ट्रॉफी…