लखनऊ : उत्तरप्रदेश के मुरादाबाद से चौंकाने वाला मामला सामने आया है। जहां एक महिला ने अपने पति, देवर और क्राइम ब्रांच के इंस्पेक्टर के खिलाफ कार्रवाही की मांग की है। इस दौरान महिला ने अपने पति और देवर पर मारपीट का आरोप लगाया है। वहीं उसने मारपीट का वीडियो भी बनाया है। महिला ने जमकर हाई वोल्टेज ड्रामा किया। महिला ने आरोप लगाते हुए कहा कि उसके पति और देवर ने उसके साथ मारपीट की और उसके कपड़े तक फाड़ दिए।
पीड़िता के अनुसार उसका मुकदमा चल रहा है। इस मामले में जांच के लिए क्राइम ब्रांच को बुलाया गया था। पीड़ित महिला ने अपने पति और देवर के साथ जांच अधिकारी क्राइम इंस्पेक्टर पर भी अभद्रता करने का आरोप लगाया है। पीड़ित महिला ने बताया कि वह जब क्राइम ब्रांच में पहुंची तो उसका पति और देवर वहां पहले ही उपस्थित थे। महिला ने अपने पति और देवर के खिलाफ गंभीर आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है। पीड़ित महिला ने अपने देवर वकार पर दुष्कर्म करने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है।
पीड़िता का आरोप है कि दुष्कर्म का आरोपी क्राइम ब्रांच के ऑफिस में पहले ही बैठा हुआ था और पुलिस उनके खिलाफ कार्यवाही नहीं कर रही थी। इस दौरान पीड़ित महिला ने जांच की मांग की तो उसका पति और देवर का गुस्सा महिला पर फूट पड़ा और उसके साथ मारपीट करने लगे । इस दौरान महिला ने 112 पर कॉल कर दी। जिसके बाद पुलिस वहां पहुंची और पीड़िता को सिविल लाइन थाने ले जाया गया। बताया जा रहा है कि थाना सिविल लाइन में पहुंचकर पीड़िता ने अपने देवर और पति पर गंभीर आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है
महिला ने पुलिस को बताया कि पति और देवर से उसका विवाद चल रहा है।। इस दौरान क्राइम ब्रांच ने उससे कुछ पेपर मंगवाए थे जिन्हे देने वह क्रांइम ब्रांच के दफ्तर गई थी। पीड़ित महिला ने बताया कि जब वह कार्यालय पहुंची तो दफ्तर के गेट पर उसके पति की बाइक पहले से ही खड़ी थी, जिसकी वजह से महिला घबरा गई। जब वह क्राइम ब्रांच में विवेचक जसपाल सिंह के पास पहुंची तो उसका पति और देवर पहले से ही कार्यालय में बैठे हुए थे।
ALSO READ
बीजेपी सांसद प्रताप सारंगी और मुकेश राजपूत फिलहाल दिल्ली के आरएमएल अस्पताल में भर्ती हैं।…
भारत ने वेस्टइंडीज को पहले वनडे मैच में 211 रन से हराया। इस मैच में…
दिल्ली के उप-राज्यपाल वीके सक्सेना ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक वीडियो शेयर किया…
सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक महिला पहलवान…
राजस्थान के प्रतापगढ़ की सुशीला मीणा काफी सुर्खियों में हैं. सुशीला की बॉलिंग को देखते…
ट्रेन से जुड़े इस वीडियो में देखा जा सकता है कि भीड़ के बीच एक…