Advertisement
  • होम
  • Crime
  • बिहार के भागलपुर से दहला देने वाला मामला, बीच-बाज़ार में काट डाले महिला के स्तन, हाथ और कान

बिहार के भागलपुर से दहला देने वाला मामला, बीच-बाज़ार में काट डाले महिला के स्तन, हाथ और कान

भागलपुर. इस समय जहाँ श्रद्धा हत्याकांड चर्चा में बना हुआ है, हर कोई इसे सुनकर हैरान है तो वहीं दूसरी ओर बिहार के भागलपुर से एक हैरतअंगेज़ मामला सामने आ रहा है. दरअसल, बिहार के भागलपुर की एक महिला की बीच बाजार में चाक़ू से वार कर हत्या कर दी गई. बीच बाजार में हुई […]

Advertisement
बिहार के भागलपुर से दहला देने वाला मामला, बीच-बाज़ार में काट डाले महिला के स्तन, हाथ और कान
  • December 4, 2022 8:25 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

भागलपुर. इस समय जहाँ श्रद्धा हत्याकांड चर्चा में बना हुआ है, हर कोई इसे सुनकर हैरान है तो वहीं दूसरी ओर बिहार के भागलपुर से एक हैरतअंगेज़ मामला सामने आ रहा है. दरअसल, बिहार के भागलपुर की एक महिला की बीच बाजार में चाक़ू से वार कर हत्या कर दी गई. बीच बाजार में हुई इस घटना से इलाके में दहशत का माहौल है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया. फ़िलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है.

जानकारी के मुताबिक, महिला पीरपैंती बाजार गई थी, जिस दौरान सिंधिया पुल के पास शनिवार को बाजार के मोहम्मद शकील नाम के आरोपी ने धारदार हथियार से महिला की जान ले ली. शकील धारदार हथियार को गमछे में छिपाए हुए बाज़ार में घुस आया और जैसे ही उसे मौका मिला उसने ताबड़तोड़ प्रहार कर महिला के ब्रेस्ट, हाथ पैर और कान काट डाले.

जब तक लोग कुछ समझ पाते, तब तक वह महिला को बीच बाज़ार में काटकर वहां से फरार हो गया. बाजार में लोगों ने उसे पहचान लिया और घटना की जानकारी महिला के पति को भी दी, फ़िलहाल, पुलिस उसे ढूंढ रही है.

जांच में जुटी पुलिस

लोगों ने इस घटना की जानकारी पीरपैंती थाना अध्यक्ष रामकुमार प्रसाद को दी. जानकारी मिलते ही थानाध्यक्ष रामकुमार प्रसाद मौके पर पहुंचे, यहाँ उन्होंने घटनास्थल का जायजा लिया. फ़िलहाल, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है. साथ ही थानाध्यक्ष ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है, पुलिस ने हमलावर को जल्द पकड़ने का आश्वासन भी दिया है.’

 

250 पार्षद…15 हजार करोड़ का बजट….जानिए दिल्ली की राजनीति में कितनी महत्वपूर्ण है MCD?

IND vs BAN Live: भारत ने बांग्लादेश को 187 रन का दिया लक्ष्य, लोकेश राहुल ने बनाए सबसे ज्यादा 73 रन

Advertisement