मोहाली: युवक की उंगलियां काटने वाले दोनों आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

चंडीगढ़: पंजाब के मोहाली में शनिवार को पुलिस और अपराधियों की मुठभेड़ हो गई। युवक की उंगलियां काटने मामले में पुलिस की सीआईए (CIA) टीम के हाथ बड़ी कामयाबी लगी है। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है। हालांकि एक आरोपी के पैर में गोली […]

Advertisement
मोहाली: युवक की उंगलियां काटने वाले दोनों आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Ayushi Dhyani

  • February 25, 2023 9:38 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

चंडीगढ़: पंजाब के मोहाली में शनिवार को पुलिस और अपराधियों की मुठभेड़ हो गई। युवक की उंगलियां काटने मामले में पुलिस की सीआईए (CIA) टीम के हाथ बड़ी कामयाबी लगी है। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है। हालांकि एक आरोपी के पैर में गोली लग गई, जिसका अस्पताल में इलाज कराया जा रहा है।

आरोपी के पैर पर लगी गोली

मोहाली में युवक की उंगलियां काटने के मामले को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। दरअसल, कार्रवाई करते हुए पुलिस ने गैंगस्टरों का काफी देर तक पीछा किया। उनका पीछा करते हुए पटियाला के शंभु बॉर्डर के पास पहुंची तो गैंगस्टरों ने अचानक से अपनी गाड़ी रोक ली और पुलिस पर फायरिंग करना शुरू कर दिया। जिसके बाद पुलिस ने भी कई राउंड फायरिंग की, जिसके बाद एक गैंगेस्टर के पांव में गोली लग गई।

भूप्पी गैंग के हैं दोनों गैंगेस्टर

पुलिस के अनुसार दोनों आरोपी भूप्पी गैंग के बताए जा रहे हैं। आरोपियों की पहचान गौरव उर्फ गोरी और तरुण के नाम से हुई है। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। इस दौरान बदमाशों और पुलिस के बीच हुई मुठभेड़ की सारी घटना टोल प्लाजा के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।

क्या है मामला

आपको बता दें कि पंजाब के मोहाली से एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था। इसमें एक युवक की तेजधार हथियार से दो बदमाशों ने उंगलियां काट दीं। जानकारी के लिए बता दें, बदमाशों ने उंगलियां काटने का दिल दहला देने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था, जो खूब वायरल भी हुआ था। इसके बाद से ही पुलिस मामले की जांच में जुट गई थी। अब पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

नौजवान की उंगलियां काटने का ये मामला 8 फरवरी का है। इसको लेकर हरदीप सिंह के कहने पर मोहाली के फेज 1 पुलिस स्टेशन में FIR दर्ज की गई थी। गौरी के भाई बंटी की हत्या हुई थी। इसे लेकर गौरी को शक था कि हरदीप का इसमें हाथ है। इसी शक के चलते उन्होंने हरदीप के साथ ऐसा किया। आपको बता दें, अभी हरदीप का पीजीआई में इलाज चल रहा है।

 

 

दिल्ली का अगला मेयर, गुजरात चुनाव और फ्री रेवड़ी, मनीष सिसोदिया ने बताए सारे राज!

India News Manch पर बोले मनोज तिवारी ‘रिंकिया के पापा’ पर डांस करना सबका अधिकार

Advertisement