प्रयागराज: माफिया और बाहुबली के नाम से चर्चित अतीक अहमद दुनिया को अलविदा कह चुका है लेकिन उसकी हत्या के बाद रोज नए खुलासे हो रहे है। इसके साथ ही असद एनकाउंटर के बाद से रोज़ नए खुलासे हो रहे हैं। इसी से जुड़ी खबर सामने आती है कि पूर्वांचल के बाहुबली डॉन अतीक अहमद […]
प्रयागराज: माफिया और बाहुबली के नाम से चर्चित अतीक अहमद दुनिया को अलविदा कह चुका है लेकिन उसकी हत्या के बाद रोज नए खुलासे हो रहे है। इसके साथ ही असद एनकाउंटर के बाद से रोज़ नए खुलासे हो रहे हैं। इसी से जुड़ी खबर सामने आती है कि पूर्वांचल के बाहुबली डॉन अतीक अहमद ने उमेश पाल को मारने की तैयारी पहले ही कर ली थी। इससे जुड़ा एक वीडियो सामने आया है। यह वीडियो 9 अक्टूबर, 2022 का बताया गया है। यह वीडियो अतीक अहमद के बेटे असद के फोन से मिला है।
आपको बता दें कि उमेश पाल की इसी साल फरवरी में प्रयागराज में सरेआम हत्या कर दी गई थी। अतीक अहमद के गुर्गों ने असद के साथ मिलकर उमेश पाल पर उनके घर के पास ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। इस दौरान अतीक के गुर्गों ने बम भी गिराए। पुलिस का कहना है कि उमेश पाल हत्याकांड में कोल्ट पिस्टल (Colt Pistol) का इस्तेमाल किया गया था। अब इस गन को चेक करते हुए उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है।
आपको बता दें कि पुलिस ने असद अहमद के पास मिले एक मोबाइल फोन से इस वीडियो को बरामद किया है। इस वीडियो में असद उमेश पाल को मारने के लिए इस्तेमाल किए गए हथियार को चेक कर रहाहै। बंदूक को चेक करते हुए वीडियो असद ने खुद बनाया था। असद कोल्ट पिस्टल (Colt Pistol) और उसके कारतूस को अपने हाथों से उठाते हुए देख रहा है। मोहम्मद मुस्लिम का दावा है कि असद ने उन्हें यह वीडियो डराने के लिए भी भेजा था।
आपको बता दें कि अब अतीक अहमद की एक Whatsapp Chat सामने आई है। बता दें, इस Whatsapp चैट में किसी मुस्लिम साहब के बारे में बात कही गई है। पुलिस के मुताबिक, जिस शख्स धमकी दी गई उसका नाम मोहम्मद मुस्लिम है। पेशे से वह बिल्डर है। कहा जा रहा है कि मोहम्मद मुस्लिम पर भी अतीक ने सितम ढाए थे और इसके चलते मोहम्मद मुस्लिम ने प्रयागराज छोड़ दिया था और वह लखनऊ शिफ्ट हो गया। यह वायरल चैट जनवरी की है जिसमें भेजे गए Whatsapp मैसेज में अतीक ने कुछ इस तरह लिखा है कि “मैं अभी मरने वाला नहीं हूं। इंशाअल्लाह, बहुत जल्द ही हिसाब शुरू होगा। जानकारी के लिए बता दें, भी तक इस Whatsapp की पुष्टि नहीं हुई है।
आपको बता दें कि उमेश पाल हत्याकांड के बाद पुलिस मामले की जांच कर रह है। इसी कड़ी में यूपी पुलिस और STF ने अतीक के तमाम रिश्तेदारों और नजदीकियों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया था। अब सुराग खोजते हुए पुलिस बिल्डर मोहम्मद मुस्लिम के पास गई थी। इसी सिलसिले में बिल्डर के फोन को जब चेक किया गया तो ये चैट सामने आई। बता दें, मोहम्मद मुस्लिम ने अतीक का नंबर MP नाम से सेव किया हुआ था।