Advertisement
  • होम
  • Crime
  • बीवी बोली-मुझे मार डालो..,हैवान पति ने लालच में छीन ली नवविवाहिता की जिंदगी, सच जानकर उड़ जाएंगे होश

बीवी बोली-मुझे मार डालो..,हैवान पति ने लालच में छीन ली नवविवाहिता की जिंदगी, सच जानकर उड़ जाएंगे होश

उत्तर प्रदेश के बिजनौर से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक पति ने दहेज में ऑल्टो कार न मिलने पर अपनी ही पत्नी की हत्या कर दी। हैवान पति ने पत्नी का तकिये से मुंह दबाकर मार डाला। आरोपी पति का कहना है कि ऐसा करने के लिए उसकी पत्नी ने ही कहा था।

Advertisement
monster husband
  • January 8, 2025 10:56 am Asia/KolkataIST, Updated 17 hours ago

नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के बिजनौर से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक पति ने दहेज में ऑल्टो कार न मिलने पर अपनी ही पत्नी की हत्या कर दी। हैवान पति ने पत्नी का तकिये से मुंह दबाकर मार डाला। आरोपी पति का कहना है कि ऐसा करने के लिए उसकी पत्नी ने ही कहा था। पत्नी ने कहा था कि उसे फांसी दे दो, इसलिए आरोपी ने नवविवाहिता का मुंह दबाकर उसकी हत्या कर दी।

जुर्म कुबूल किया

जानकारी के अनुसार यह पूरा मामला उत्तर प्रदेश के बिजनौर में धामपुर थाना इलाके का बताया जा रहा है। आरोपी पति ने दहेज में ऑल्टो कार न मिलने पर पत्नी की तकिये से मुंह दबाकर हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि- दोनों की शादी को अभी एक साल ही हुआ था। इस घटना से पूरे इलाके में समसनी फैल गई है। मृतक महिला के परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है और खुद आरोपी ने भी अपना जुर्म कुबूल कर लिया है। आरोपी का कहना है कि उसने पत्नी के कहने पर ही उसका तकिये से मुंह दबाया और उसके ऊपर दो रजाई डाली थीं। पुलिस ने आरोपी पति के साथ-साथ उसकी मां-बाप, भाई और भाभी के खिलाफ भी इस मामले को लेकर केस दर्ज किया है।

मृतक की मां ने की शिकायत

इस मामले को लेकर मृतक महिला की मां ने मोमीन कहा कि-बेटी की शादी के बाद उसके ससुराल वाले दहेज कि मांग करने लगे। वह ऑल्टो कार की डिमांड करते थे। उन्होंने पहले भी शादी में चार लाख रुपये खर्च किए थे। मृतक महिला की मां ने आगे कहा कि-उनके शौहर का पहले ही निधन हो गया था और इसलिए उन्होंने अपनी बेटी तरन्नुम की शादी अपनी हैसियत के मुताबिक शोएब से की थी। शादी के बाद से ही शोएब उनकी बेटी से ऑल्टो कार की मांग करता था। 3 जनवरी के दिन उनकी बेटी ने मायके आकर ससुराल वालों की डिमांड के बारे में जानकारी दी थी।

मुंह दबाकर की तरन्नुम की हत्या

उन्होंने आगे कहा कि-निकाह में कार की जगह मोटरसाइकिल देने से शोएब और उसके ससुराल वाले उनसे काफी नाखुश थे। तरन्नुम ने कई बार अपने पति को समझाने की कोशिश की। उसने कहा था कि उसके अब्बू नहीं है, उसकी विधवा मां ने अपनी हैसियत से ज्यादा सामान दहेज में दिया है। उसने कहा था कि घर में किसी के पास इतना महंगी कार खरीदने के लिए पैसे नहीं हैं। आरोप है कि 7 जनवरी की रात 2 बजे के आस-पास शोएब ने उनकी बेटी का तकिये से मुंह दबाकर हत्या कर दी। धामपुर पुलिस घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची।

पत्नी ने कहा-मार डालो मुझे

पुलिस ने मामले के मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और पूछताछ में उसने बताया कि-तरन्नुम रात में काफी देर से बिस्तर पर लेटे लेटे रो रही थी। वह रोते हुए कह रही थी की मुझे अपने हाथों से फांसी दे दो। बस इसलिए तो उसने तकिये से उसका मुंह दबा दिया और ऊपर से दो रजाई डाल दी, जिससे उसका दम घुट गया और उसकी मौत हो गई। तरन्नुम के मायके जैतरा के ग्राम प्रधान आदित्य चौहान का इस मामले को लेकर कहना है कि-मोमीना ने रात ढाई बजे घर आकर बताया कि उसकी बेटी तरन्नुम की ससुराल से रात दो बजे फोन आया कि उसकी तबियत खराब है, तुरंत आ जाओ।

आरोपी हुआ गिरफ्तार

जब वह इतना सुनने के बाद ससुराल पहुंचे तो देखा कि तरन्नुम बैड पर मृत पड़ी हुई है। इसकी सूचना उन्होंने पुलिस को दी। बिजनौर के एसपी पूर्वी धर्म सिंह मार्छाल ने कहा कि-शोएब उसके मां, बाप, भाई और भाभी के खिलाफ मृतका तरन्नुम की मां मोमीना की तहरीर के अनुसार मुकदमा दर्ज कर लिया है और शोएब पुलिस की गिरफ्त में है। गहन तफ्तीश जांच के बाद वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।

Also Read…

देर रात फ्लैट में घुसा चोर, चोरी करने के बजाए महिला से लगा बैठा दिल, कर दी ये गंदी हरकत!

Advertisement