जामताड़ा : झारखंड के जामताड़ा से एक चौंका देने वाला मामला सामने आया है. जहां महज़ जींस के विवाद पर शुरू हुई लड़ाई ने शख्स की जान ले ली. यहां हैरान करने वाली बात ये है कि हत्या को अंजाम देने वाली और कोई नहीं बल्कि खुद मृतक की पत्नी थी. इस शख्स को अपनी पत्नी के जींस पहनने पर विरोध करना खूब भारी पड़ गया. आइये बताते हैं क्या है पूरा मामला.
यह पूरी घटना झारखंड में बसे जामताड़ा के सदर थाना क्षेत्र की है. सदर थाना क्षेत्र के जोरभिटा गांव में एक शादीशुदा दंपत्ति के बीच विवाद ने हत्या का रूप ले लिया. हैरान करने वाली बात ये है कि हत्या करने के पीछे जो विवाद शुरू हुआ था उसमें पति का पत्नी के पहनावे को लेकर विरोध शामिल था. पति को अपनी पत्नी का जींस पहनना बिल्कुल भी पसंद नहीं था.
पति के द्वारा जींस पहनने का विरोध करने से पत्नी को इतना गुस्सा आया कि उसने चाकू उठाया अपने पति पर हमला कर दिया, इस हमले में पति इतनी बुरी तरह से घायल हुआ कि उसकी जान पर नौबत आ गई. आनन-फानन में घरवालों ने जब शख्स को धनबाद के पीएमसीएच अस्पताल में भर्ती करवाया तो इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. इस घटना को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है जहां पुलिस ने मामला दर्ज़ कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.
जानकारी के अनुसार ये पूरी घटना बीती 12 जुलाई की शाम को घटित हुई. पत्नी पुष्पा हेंब्रम जींस पहनकर कुछ लोगों के साथ गोपालपुर गांव में मेला देखने गई थी. जब उसके पति आंदोलन टूडू ने पुष्पा को जींस पहने हुए देखा तो वह इस बात पर आपत्ति जताने लगा. आंदोलन ने कहा कि “तुम्हारी शादी हो गयी, अब तुम जींस मत पहनों. पति की इस बात पर पुष्पा हेंब्रम नाराज़ हो गई. उसे ये बात बिल्कुल ही नागवार गुजरी जो उसके दिल पर लग जा लगी. पुष्पा ने इसका विरोध किया और अपने पति के साथ झगड़ा किया. इसी दौरान झगड़ा बढ़ गया.
महाराष्ट्र: पूछताछ के लिए ईडी कार्यालय पहुंचे संजय राउत, कहा- जिंदगी में कभी गलत काम नहीं किया
श्याम बेनेगल भारतीय सिनेमा का एक बड़ा नाम हैं, जिन्हें शायद ही किसी परिचय की…
इन सज्जन से पूछा गया कि आप क्या सपोर्ट चाहते हैं जिससे आपकी जिंदगी बदल…
यह जहाज कराची से दुबई होते हुए चटगांव पहुंचा। इस जहाज का संचालन दुबई की…
वायरल वीडियो आज सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शेयर किया गया। पोस्ट का शीर्षक था,…
फिल्म जगत में श्याम बेनेगल के योगदान को देखते उन्हें 1976 में पद्मश्री और 1991…
कंगारू संघीय सरकार के स्वामित्व वाली भूमि पर मृत पाया गए और मृत शरीर के…