कानपुर। एक प्रेमी की कोशिश सफल नहीं रही तो महिला ने दूसरे प्रेमी की मदद ली और फिर अपने पति का काम ही तमाम कर दिया. प्रेमिका ने पति की हत्या करवाने के लिए अपने प्रेमी को तीन लाख की सुपारी दी थी, प्रेमी ने प्रेमिका के पति पर चापड़ से जानलेवा हमला किया, महिला […]
कानपुर। एक प्रेमी की कोशिश सफल नहीं रही तो महिला ने दूसरे प्रेमी की मदद ली और फिर अपने पति का काम ही तमाम कर दिया. प्रेमिका ने पति की हत्या करवाने के लिए अपने प्रेमी को तीन लाख की सुपारी दी थी, प्रेमी ने प्रेमिका के पति पर चापड़ से जानलेवा हमला किया, महिला ने पति को मारने की पूरी प्लानिंग की थी लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. जब महिला का प्लान फेल हो गया तब महिला ने पति की हत्या के लिए दूसरे प्रेमी की मदद ली और उसने दूसरे प्रेमी से पति को गलत दवाईयों का ओवर डोज दिलवाकर उसे मौत के घाट उतार दिया. पुलिस ने घटना का खुलासा करते हुए महिला और उसके दोनों प्रेमियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
कल्यानपुर शिवली रोड पर रहने वाले ऋषभ तिवारी एक प्राइवेट जॉब करते थे दो साल पहले ही उनकी शादी सपना पांडे से हुई थी. सपना का साल 2016 से 26 वर्षीय राजकपूर गुप्ता से प्रेम प्रसंग चल रहा था, लेकिन इसी बीच उसकी ऋषभ से शादी हो गई थी लेकिन शादी के बाद भी सपना अपने प्रेमी से मिलती रही. इसीलिए सपना ने अपने प्रेमी राजकपूर के साथ मिलकर पति ऋषभ को रास्ते से हटाने का प्लान तैयार किया, इसके लिए सपना ने राजकपूर गुप्ता को तीन लाख की सुपारी भी दी थी, ऐसे में, सपना का प्रेमी ऋषभ की हत्या के लिए मौके तलाशने लगा लेकिन वो सपना के पति की हत्या नहीं कर पाया.
डीसीपी वेस्ट विजय ढुल के मुताबिक, बीते 27 नवंबर को ऋषभ तिवारी अपने दोस्त मनीष के साथ स्कूटी से सचेंडी थाना क्षेत्र स्थित पंचायत घर चकरपुर पर एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए गए थे, इस दौरान सपना ने अपने प्रेमी राजकपूर को वॉट्सएप कॉल से जानकारी दी थी जिससे वो मौक़ा ढूंढकर उसकी हत्या कर दे. सपना की जानकारी पर राजकपूर अपने एक साथी सतेंद्र विश्वकर्मा के साथ अपाचे बाइक से मौके पर पहुंचा, सपना के प्रेमी राजकपूर ने मोटे सूजे से उसकी स्कूटी पंक्चर कर दी थी, पंचायत घर के आगे छिपकर ऋषभ के निकलने का इंतजार करने लगा, ऋषभ जब निकला तो स्कूटी पंचर थी ऐसे में वो स्कूटी को धक्का देने लगा, इसी कड़ी में ऋषभ जब शिवा होटल के आगे निकला तो राजकपूर अपने साथी के साथ पीछे से आया और ऋषभ पर चापड़ से हमला कर दिया लेकिन इलाज के दौरान ऋषभ बच गया. जिसके बाद उसकी पत्नी ने अपने दूसरे प्रेमी से दवाओं की ओवरडोज़ दिलवाकर पति की हत्या करवा दी.
हिमाचल के सीएम बने सुखविंदर सुक्खू, प्रतिभा सिंह और विक्रमादित्य ने कही ये बड़ी बात