नई दिल्ली: दिल्ली के मैदानगढ़ी इलाके से बेरहमी से हत्या का मामला सामने आ रहा है. दरअसल, इस मामले में एक पति अपनी पत्नी की शराब पीने की आदत से परेशान था। पति को शक था कि उसकी बीवी शराब पीकर गलत काम करती थी। पत्नी की इस आदत से परेशान होकर पति ने अपने भाई के साथ मिलकर बीवी का कत्ल कर दिया। इतना ही नहीं, वारदात को अंजाम देने के बाद शव को असौला भाटी के जंगल में एक खाई में फेंक दिया। इसके बाद आरोपियों ने पुलिस व ससुरालीजनों को गुमराह करने लिए थाने में अपनी पत्नी की गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई थी। लेकिन पुलिस की कड़ी पूछताछ के बाद आरोपी पति ने अपना गुनाह कबूल कर लिया।
अपनी पत्नी की गुमशुदगी की शिकायत के मामले में जांच अधिकारी इंस्पेक्टर संदीप मलिक को आरोपी पति सुनील की भूमिका संदिग्ध लगी। जिसके बाद इंस्पेक्टर संदीप मलिक ने सुनील से कड़ाई से पूछताछ की तो उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया। सुनील ने पुलिस के आगे खुलासा करते हुए बताया कि उसकी पत्नी हेमलता (25) को शराब पीने की लत थी। वह बहुत ज्यादा शराब पीकर घर से निकल जाती थी। सुनील को शक था कि उसकी पत्नी के किसी अन्य युवक से अवैध संबंध हैं। ऐसे में उसने अपनी पत्नी की हत्या करने की साजिश रच डाली।
मिली जानकारी के मुताबिक, आरोपी पति अपने भाई छोटू के साथ अपनी बीवी को रिक्शे में बैठाकर असौला भाटी के जंगल में ले गया। यहां पर सुनील ने अपनी पत्नी हेमलता की गला दबाकर हत्या कर दी। हत्या के दौरान आरोपी के भाई ने हेमलता के हाथ-पैर पकड़े थे। उसके बाद आरोपियों ने वारदात को अंजाम देकर हेमलता के शव को खाई में फेंक दिया था। शव फेंकने के दौरान वह खाई के बीच में ही झाड़ियों में अटक गया था। इसके बाद आरोपी घर लौट गए।
इस मामले में इंस्पेक्टर संदीप मलिक की देखरख में ASI पंकज राजौरा व कॉन्स्टेबल सुखबीर की टीम ने सुनील(30) को सोमवार को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर हेमलता का शव भी बरामद कर लिया गया है। आरोपी सुनील बाजार में दुकान लगाता था व उसके दो बच्चे हैं।
मुंबई के गेटवे ऑफ इंडिया से एलीफेंटा द्वीप जाते समय नाव पलटने से बड़ा हादसा…
महिला कांस्टेबल ने पूर्व थानेदार विजय दर्शन पर यौन उत्पीड़न के गंभीर आरोप लगाए हैं।…
कई लोगों ने सवाल उठाया है कि तमिलनाडु में कई बार आतंकी हमलों को अंजाम…
फडणवीस-उद्धव की मुलाकात पर डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे की प्रतिक्रिया आ गई है। शिंदे ने…
मल्लिकार्जुन खड़गे ने अमित शाह पर बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर का अपमान करने का आरोप लगाया…
कोर्ट ने कहा कि अगर कोई हिंदू लड़की और मुस्लिम लड़का 'लिव इन रिलेशनशिप' में…