Advertisement
  • होम
  • Crime
  • बीवी और प्रेमी ने मिलकर रची साज़िश, पति का क़त्ल कर लाश को टॉयलेट टैंक में छुपाया

बीवी और प्रेमी ने मिलकर रची साज़िश, पति का क़त्ल कर लाश को टॉयलेट टैंक में छुपाया

Punjab Murder Case: पंजाब के संगरूर स्थित बक्शीवाला गांव से रिश्तों को शर्मसार करने का मामला सामने सामने आया है. यहाँ पर एक बीवी ने अपनी पति को रास्ते से हटाने के लिए खतरनाक साज़िश रच डाली। बीवी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पहले पति का कत्ल किया और फिर लाश को घर के […]

Advertisement
बीवी और प्रेमी ने मिलकर रची साज़िश, पति का क़त्ल कर लाश को टॉयलेट टैंक में छुपाया
  • November 26, 2022 9:18 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

Punjab Murder Case: पंजाब के संगरूर स्थित बक्शीवाला गांव से रिश्तों को शर्मसार करने का मामला सामने सामने आया है. यहाँ पर एक बीवी ने अपनी पति को रास्ते से हटाने के लिए खतरनाक साज़िश रच डाली। बीवी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पहले पति का कत्ल किया और फिर लाश को घर के ही टॉयलेट टैंक में ठिकाने लगा दिया। इस मामले में पुलिस ने आरोपी महिला व उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है व पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी है.

 

प्यार के लिए पति को रास्ते से हटाया

जानकारी के मुताबिक, मामले में आरोपी महिला का नाम रज्जी कौर है. रज्जी कौर के प्रेम-संबंध सुरजीत सिंह बग्गा से चल रहे थे. लेकिन मृतक अमरीक सिंह दोनों के बीच का काँटा बन रहा था. जिसके बाद एक दिन आरोपी महिला और उसके प्रेमी ने अमरीक सिंह को रास्ते से हटाने का प्लान बनाया और मौका देखकर वारदात को अंजाम भी दे दिया। जानकारी के लिए बता दें, कि रज्जी कौर और अमरीक सिंह के दो बच्चे हैं जिनकी उम्र 11 साल और दूसरे की उम्र 12 साल है.

 

पुलिस ने दी अहम जानकारी

पुलिस ने बताया कि दोनों आरोपी ने अमरीक सिंह को मौत के घाट उतारने के लिए एक प्लान बनाया। आरोपी बीवी ने 27 अक्टूबर को अपने पति के लिए चिकन बनाया. इस खाने में उसने नींद की गोली मिला दी. जिसके बाद जब अमरीक यह खाना खा कर गहरी नींद सो गया तो आरोपी बीवी ने अपने प्रेमी सुरजीत को फ़ोन कर बुलाया। फिर दोनों ने मिलकर अमरीक सिंह की बेरहमी से हत्या कर दी. आरोपी बीवी ने अपने पति के पैर पकड़े और प्रेमी सुरजीत ने बेरहमी से गला घोटा.

 

पुलिस ने किया गिरफ्तार

 

इस मामले में पुलिस ने जानकारी दी कि दोनों आरोपियों को काबू कर लिया गया है. आरोपियों ने अमरीक के शव को ठिकाने लगाने के लिए टॉइलेट के लिए ने 25 फीट बने गहरे गड्ढे छुपा दिया और फिर उसके ऊपर से मिट्टी डाल दी थी. मामले का राजफास होते ही पुलिस ने आरोपी बीवी व उसके पति को हिरासत में ले लिया। उधर, इस मामले में अमरीक के रिश्तेदारों की गुजारिश है कि आरोपियों को सख्त से सख्त सज़ा दी जाए.

 

अमरीक की बहन का कहना है कि जैसे मेरे भाई को मारा गया उसी तरह से रज्जी को भी सज़ा दी जाए. अगर उसे अमरीक के साथ नहीं रहना था वो वह मेरे भाई को तलाक दे देती….मौत के घाट क्यों उतार दिया?

 

 

यह भी पढ़ें :

 

 

Delhi Excise Case: बीजेपी बोली- ‘अरविंद केजरीवाल का अहंकार टूटेगा, AAP के पास सवालों का नहीं है जवाब’

मनीष सिसोदिया का दावा! बीजेपी ने मेरे खिलाफ सभी सीबीआई, ईडी मामलों को बंद करने की रखी पेशकश

 

Advertisement