Advertisement
  • होम
  • Crime
  • ड्रग्स, जिस्मफरोशी और पोर्न… 120 ‘CD’ में कैद जलेबी बाबा के जुर्म की कहानी

ड्रग्स, जिस्मफरोशी और पोर्न… 120 ‘CD’ में कैद जलेबी बाबा के जुर्म की कहानी

पानीपत : एक बार फिर एक और ढोंगी बाबा के काले कारनामों के चलते उसे जेल में कैद किया गया है. इस बार हरियाणा के चर्चित जलेबी बाबा उर्फ अमरपुरी नागा का पर्दा फाश हुआ है. अदालत ने जलेबी बाबा को सेक्स स्कैंडल के मामले में दोषी करार दिया है और सजा सुनाई है. यह […]

Advertisement
  • January 11, 2023 5:17 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

पानीपत : एक बार फिर एक और ढोंगी बाबा के काले कारनामों के चलते उसे जेल में कैद किया गया है. इस बार हरियाणा के चर्चित जलेबी बाबा उर्फ अमरपुरी नागा का पर्दा फाश हुआ है. अदालत ने जलेबी बाबा को सेक्स स्कैंडल के मामले में दोषी करार दिया है और सजा सुनाई है. यह सजा फतेहाबाद की फास्ट ट्रैक कोर्ट ने सुनाई है. जहां अब टोहाना के फरेबी बाबा 14 साल तक जेल की कैद में रहेंगे. साथ ही उस पर 35 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया गया है और आईपीसी की धारा 376सी में 7-7 साल, पॉक्सो एक्ट में 14 साल और आईटी एक्ट 67 के तहत भी 5 साल की सजा मिली है. बता दें, साल 2018 में टोहना से जलेबी बाबा को गिरफ्तार किया गया था.

बाबा या बलात्कारी?

ढोंगी बाबा पहले तो महिलाओं को धोखे से नशीली दवा पिलाता था फिर उनके साथ दुष्कर्म किया करता था. इतना ही नहीं वह कुकृत्य करते हुए वीडियो भी बनाता था. इस वीडियो के सहारे वह महिलाओं को ब्लैकमेल करता था और इसी तरह उसने कई महिलाओं को प्रताड़ित किया. 5 जनवरी 2023 को अदालत ने उसे दोषी करार दिया था. 9 जनवरी 2023 को ढोंगी बाबा की सजा की तारिख तय की गई थी. लेकिन उसकी सजा को लेकर बहस हुई और अगले दिन कोर्ट ने सजा सुना दी. जानकारी के अनुसार इस दौरान जलेबी बाबा कोर्ट में जमकर रोया भी था इसके अलावा उसने जज के सामने माफ़ी भी मांगी थी.

कौन है जलेबी बाबा?

कथित बाबा का नाम अमरपुरी नागा साधू उर्फ बिल्लू उर्फ जलेबी बाबा है.इसकी उम्र गिरफ्तारी के समय 57 साल थी. यानी आज इसकी उम्र 61 साल होगी. वो श्री बाबा बालकनाथ मंदिर, टोहाना, हरियाणा का निवासी था. इस बाबा के ऊपर सौ से ज़्यादा लड़कियों का रेप करने और फिर उन्हें ब्लैकमेलिंग कर काने का आरोप है. इतना ही नहीं इस बाबा की कारगुजारियां हैरान कर देने वाली हैं.

120 से ज़्यादा वीडियोज़

इस जलेबी बाबा ने 100 से ज्यादा लड़कियों के साथ रेप किया और उसी रेप की 120 से ज्यादा फिल्में बनाई थी. बाबा के कई चेहरे थे और इसी तरह उसके नाम भी कई थे. लेकिन इस मशहूर और कुख्यात को जलेबी बाबा के तौर पर जाना जाता था. हरियाणा के टोहाना इलाके में इसका आश्रम था जिसके नीचे एक तहखाना मौजूद था. इसी तहखाने में बरसों से बेबस और मजबूर लड़कियों के साथ बलात्कार कर उनकी फिल्में बनाई जाती थी. इस बाबा के काले करतूतों की फिल्म भी पुलिस के हाथ लग गई थी.

तहखाने को बनाया ‘रेप-रूम’

बता दें, ये फिल्में एक नहीं दो नहीं तीन नहीं बल्कि 120 थी. इन फिल्मों में 100 से अधिक लड़कियां कैद थीं. इसके अलावा इस तहखाने में एक ‘रेप-रूम’ था. पहले ये बाबा अफीम खाता था फिर लड़कियों के साथ बलात्कार किया करता था.

दिल्ली का अगला मेयर, गुजरात चुनाव और फ्री रेवड़ी, मनीष सिसोदिया ने बताए सारे राज!

India News Manch पर बोले मनोज तिवारी ‘रिंकिया के पापा’ पर डांस करना सबका अधिकार

Advertisement