पटना : बिहार से एक अनोखा मामला सामने आया है जहां पर एक बच्चे को लेकर सरकार समेत ब्यूरोक्रेसी दोनों में ही हड़कंप मच गया है. मामला उस बच्चे से जुड़ा है जो राजनीति में सक्रिय रही है. अब महिला ने अपने चार वर्षीय बच्चे के पिता का पता लगाने के लिए IAS अफसर और सत्ता में बैठी पार्टी के एक पूर्व विधायक के DNA जांच की मांग की है.
ये अनोखा कानूनी मामला बिहार से सामने आया है. इस मामले को सुनकर बिहार सरकार और ब्यूरोक्रेसी दोनों हिल गई है. महिला ने पटना हाईकोर्ट में आईएएस अफसर और महागठबंधन की एक सत्तारूढ़ पार्टी के एक पूर्व विधायक की डीएनए जांच करवाने के लिए अर्ज़ी दाखिल की है जिससे ये पता लगाया जा सके की आखिर उसके चार वर्षीय बच्चे का पिता कौन है. दरअसल महिला का आरोप है कि दोनों ने उसके साथ लंबे समय तक दुष्कर्म किया है. जिसके बाद ये बच्चा पैदा हुआ. जब ये बच्चा सामने आया तो दोनों ने ही उसे अपनाने से इनकार कर दिया. अब महिला न्याय की गुहार लगाते हुए पटना हाई कोर्ट जा पहुंची है.
बता दें, बच्चे की मां काफी लंबे समय तक राजनीति में सक्रिय रही थी. महिला की ओर से अधिवक्ता रंजन कुमार शर्मा ने हाईकोर्ट में आपराधिक रिट याचिका दायर की गई है. इस याचिका में बच्चे के पिता को लेकर जांच कराने का निर्देश देने की मांग पटना कोर्ट से की गई है. अर्ज़ी में बताया गया है की कैसे पूर्व विधायक ने उसे राज्य महिला आयोग का सदस्य बनाने का झांसा देकर उसके साथ दुष्कर्म किया. इसके बाद पूर्व विधायक के साथ मिलकर एक IAS अधिकारी ने भी उसके साथ रेप किया.
इतना ही नहीं महिला के साथ दुष्कर्म का एक वीडियो बनाकर उसे वायरल करने की धमकी भी दी गई. इस बीच जब महिला गर्भवती हो गई तो दोनों ने उस बच्चे और महिला से पल्ला झाड़ लिया. फिलहाल IAS और पूर्व विधायक का नाम जग जाहिर नहीं किया गया है. यदि कोर्ट इस मामले में कोई आदेश देता है तो दोनों का नाम सामने लाया जाएगा.
Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका
Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव