September 19, 2024
  • होम
  • कौन है AI कंपनी की ये CEO, जिसने अपने 4 साल के बेटे का किया कत्ल? जानें क्या है पूरा मामला

कौन है AI कंपनी की ये CEO, जिसने अपने 4 साल के बेटे का किया कत्ल? जानें क्या है पूरा मामला

  • WRITTEN BY: Arpit Shukla
  • LAST UPDATED : January 9, 2024, 2:32 pm IST

नई दिल्ली। बेंगलुरु की 39 साल की कारोबारी महिला और एआई स्टार्टअप की सीईओ सूचना सेठ को अपने 4 साल के बेटे की हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। आरोप है कि उन्होंने गोवा के कैंडोलिम स्थित सर्विस अपार्टमेंट में अपने बेटे का कत्ल किया और फिर उसके शव को बैग में भरकर कार में रखा और वहां से कर्नाटक भाग रही थीं। सेठ ने सोमवार सुबह इस अपार्टमेंट से चेकआउट किया था, जिसके बाद हाउसकीपिंग स्टाफ को सफाई के दौरान वहां खून का धब्बा मिला था और उसने तुरंत ही गोवा पुलिस को इसकी जानकारी दी गई।

क्यों किया बेटे का कत्ल?

सूचना सेठ ने वर्ष 2010 में शादी  की और 2019 में उनके बच्चे का जन्म हुआ था। हालांकि आगे चलकर पति-पत्नी के रिश्तों में कड़वाहट आ गई और वर्ष 2020 में दोनों का तलाक हो गया। कोर्ट ने उनके पति को हर रविवार अपने बच्चे से मिलने की अनुमति दी थी। पुलिस की पूछताछ में सूचना सेठ ने बताया कि उसे डर था कि अगर उसका पति इसी तरह बेटे से मिलता रहा तो वो उसके करीब हो जाएगा और उसके पति को बच्चे की कस्टडी मिल जाएगी। अपने बच्चे को खोने के डर में वह अपना होशोहवास खो बैठी और अपने ही बेटे की हत्या कर दी।

कौन है सूचना सेठ?

बता दें कि सूचना सेठ माइंडफुल एआई लैब नामक कंपनी की सीईओ है। वो चार सालों से ज्यादा समय से इस कंपनी का नेतृत्व कर रही हैं, जो कृत्रिम बुद्धिमत्ता (AI) पर काम करता है। इससे पहले वो बैंगलोर में बूमरैंग कॉमर्स में एक सीनियर डेटा साइंटिस्ट थीं। बता दें कि उनके पास कलकत्ता विश्वविद्यालय से एस्ट्रोफिजिक्स के साथ प्लाज्मा फिजिक्स में मास्टर की डिग्री है, जहां उन्होंने वर्ष 2008 में अव्वल स्थान प्राप्त किया था।

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन