नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के अमरोहा में एक बार फिर से एक निर्दोष महिला के दहेज की कुप्रथा ने अपना शिकार बना लिया। जहां पर एक शख्स ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी क्योंकि उसका परिवार शख्स को बाइक नहीं दे पाया।
जानकारी के मुताबिक आरोपी ने टीवीएस अपाचे बाइक और तीन लाख रुपये की मांग अपनी पत्नी के सामने रखी थी। पीड़िता की पहचान मीना के रूप में हुई है। बैखेड़ा गांव के निवासी सुंदर की शादी दो साल पहले मीना से हुई थी। तभी से वह मीना को दहेज की मांग के लिए परेशान कर रहा था। वह रक्षाबंधन के अवसर पर अपने मायके आई थी। यहां आने के बाद से वह मायके में ही रह रही थी। इस मामले में मीना के परिवार वालों का कहना है कि आरोपी सुंदर मीना से आए दिन मिलने के लिए आता रहता था। इसके बाद वह खाना खाकर वापस चला जाता था। इसके कुछ दिन बाद उसने मीना को अपने साथ घर वापस ले जाने की बात कही। मीना को परिवार वालों ने सुंदर के साथ भेज दिया। परंतु उनको यह नहीं पता था कि उनकी बेटी की हत्या होने वाली है।
घर पहुंचने के बाद सुंदर ने मीना से दहेज को लेकर झगड़ा शुरू कर दिया। दोनों के बीच झगड़ा इतना बढ़ गया कि सुंदर ने मीना की बेरहमी से हत्या कर दी। उसने मीना की दहेज का इंतजाम न कर पाने पर लाठी-डंडों से पिटाई की और इसके बाद गला घोंटकर हत्या कर दी। हत्या को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। घटना की सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंती और पीड़िता के परिजनों को फोन कर जानकारी दी। इस मामले में एक वरिष्ठ अधिकारी का कहना है कि पुलिस ने महिला के परिवार की शिकायत के आधार पर इस मामले को लेकर केस दर्ज कर लिया है। पिता विजय खड़क बंशी ने मीना के आरोपी पति के खिलाफ और उसकी मां, बहन और चार अन्य के खिलाफ पुलिस को शिकायत दर्ज कराई है।
Also Read…
केजरीवाल का दांव होगा फेल! एलजी को फूटी आंख नहीं सुहातीं आतिशी, तुरंत नहीं दिलाएंगे शपथ?
दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल हैं! सीएम बनते ही क्या बोल बैठीं आतिशी
इंग्लैंड ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 और भारत के खिलाफ आगामी सीरीज के लिए अपनी टीम…
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज का चौथा मैच मेलबर्न में होने वाला है,…
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक प्लेन एक घर की चिमनी से टकरा गया। इसके बाद वह…
सीपीआई (एम) नेता ने एक जनसभा में कहा कि वायनाड से दो लोग- राहुल और…
संध्या थिएटर घटना को लेकर विवाद लगातार बढ़ता जा रहा है। रविवार को हैदराबाद के…
अमेरिका ने सीरिया की नई विद्रोही सरकार पर बड़ी मेहरबानी दिखाई है। अमेरिका ने सीरिया…