Advertisement
  • होम
  • Crime
  • ये कैसी इंसानियत….मंदिर के पास लगे हैंडपंप से दलित युवक के पानी पीने पर की पिटाई

ये कैसी इंसानियत….मंदिर के पास लगे हैंडपंप से दलित युवक के पानी पीने पर की पिटाई

नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के भदोही से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां एक मंदिर के पास लगे हैंडपंप से पानी पीने को लेकर एक 24 वर्षीय दलित युवक पर सात लोगों ने जानलेवा हमला कर दिया। पीड़ित युवक की पहचान अभिषेक गौतम के रूप में हुई है। 26 जुलाई को […]

Advertisement
  • October 22, 2024 8:24 am Asia/KolkataIST, Updated 2 months ago

नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के भदोही से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां एक मंदिर के पास लगे हैंडपंप से पानी पीने को लेकर एक 24 वर्षीय दलित युवक पर सात लोगों ने जानलेवा हमला कर दिया। पीड़ित युवक की पहचान अभिषेक गौतम के रूप में हुई है। 26 जुलाई को हुई मारपीट के मामले को लेकर गौतम ने शिकायत दर्ज कराई है। गौतम ने अपनी शिकायत में बताया है कि हमलावरों ने उसको जातिवादी गालियां दी। इतना ही नहीं उन्होंने उसकी गर्दन को अपने पैरों तले, तब तक दबाया जब तक कि दर्द से उसकी जीभ बाहर नहीं निकल आई।

हैंडपंप से पानी पीने पर बवाल

उत्तर प्रदेश के भदोही में एक मंदिर के पास लगे हैंडपंप से पानी पीने को लेकर बवाल खड़ा हो गया। आरोपियों ने दलित युवक के परिवार को धमकी भी दी और कहा कि वह इस घटना की जानकारी अधिकारियों को न दे। इन मामले की पुष्टि करते हुए पुलिस अधीक्षक मीनाक्षी कात्यायन ने कहा कि बी.ए का छात्र और कबड्डी खिलाड़ी दलित युवक गौतम को लोगों ने पहले भी मंदिर के पास सार्वजनिक स्थान का इस्तेमाल न करने के लिए धमकी दी थी।

न्याय की गुहार लगाई

गौतम ने आरोप लगाया कि इस मामले में जिला पुलिस ने संज्ञान में लाने के बाद भी आरोपियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की। निराश होकर गौतम ने विशेष अदालत से शिकायत की और न्याय की गुहार लगाई। इसके बाद सातों आरोपियों के खिलाफ गुरुवार को अदालत ने आदेश दिया कि भारतीय न्याय संहिता और अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम की कई धाराओं के तहत मामला दर्ज किया जाए। जानकारी के अनुसार अभी तक आरोपी फरार हैं। पुलिस अधीक्षक का कहना है कि 17 अक्टूबर को अदालत के निर्देश के बाद एफआईआर दर्ज की गई। जिम्मा सर्किल ऑफिसर प्रभात राय को जांच का सौंपा गया है।” आरोपियों के गिरफ्तारी की जानकारी अभी नहीं मिल पाई है।

Also Read…

रूस को लेकर ऐसा क्या बोल गए जयशंकर, पश्चिमी देशों में मच गया हड़कंप, अमेरिका ने फुलाया मुंह

छत्तीसगढ़-महाराष्ट्र की सीमा पर मुठभेड़, 4 नक्सली ढेर, 1 जवान घायल

Advertisement