लखनऊ: अतीक अहमद उर्फ़ माफिया डॉन को अब प्रयागराज की MP/MLA कोर्ट ने आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। उमेश पाल अपहरण मामले में दोषी ठहराए जाने के बाद अतीक अहमद समेत तीन और लोगों को उम्रकैद की सजा सुनाई गई है। अतीक अहमद पर साबरमती जेल में उमेश पाल के क़त्ल की साजिश रचने […]
लखनऊ: अतीक अहमद उर्फ़ माफिया डॉन को अब प्रयागराज की MP/MLA कोर्ट ने आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। उमेश पाल अपहरण मामले में दोषी ठहराए जाने के बाद अतीक अहमद समेत तीन और लोगों को उम्रकैद की सजा सुनाई गई है। अतीक अहमद पर साबरमती जेल में उमेश पाल के क़त्ल की साजिश रचने का भी इल्ज़ाम है। आपको बता दें, अतीक 2019 से साबरमती जेल में बंद है। वहां से सजा सुनाने के लिए प्रयागराज लाया गया था।
आपको बता दें, उम्रकैद की सजा सुनाए जाने के बाद माफिया अतीक अहमद ने जज से कहा कि मैं यहां नहीं रहना चाहता। मुझे वापस साबरमती जेल भेज देना चाहिए।आपको बता दें, 17 साल पुराने मामले में अतीक समेत अन्य दो आरोपियों पर एक-एक लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया गया। इस राशि को उमेश के परिवार को दिया जाएगा।
बता दें, साल 2006 में अतीक और उसके साथियों पर राजू पाल हत्याकांड मामले में मुख्य गवाह उमेश पाल का अपहरण कर जबरन उसका गवाह बदलवाने का आरोप था जिस मामले में आज उसे सजा सुनाई गई है। अब खबर सामने आई है कि उम्रकैद मिलने के बाद अतीक ने कोर्ट से शिफारिश की है कि उसे साबरमती जेल वापस भेज दिया जाए।
अतीक अहमद के वकील ने कहा है कि दोषी करार दिए जाने के फैसले पर वह ऊपरी अदालत का दरवाजा खटखटाएंगे। गौरतलब है कि साल 2006 ,में अतीक और उसके सहयोगियों पर राजूपाल हत्याकांड के मुख्य गवाह उमेश पाल को अगवाह करने का आरोप लगाया गया था। इस मामले में अतीक के भाई अशरफ समेत 7 अन्य आरोपियों को बरी कर दिया गया है।