शर्मनाक : पीट-पीटकर छात्रों ने ले ली प्रेगनेंट फीमेल डॉग की जान, वीडियो वायरल होने पर गिरफ्तार

नई दिल्ली : मामला दिल्ली की न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी इलाके से सामने आ रहा है. जहां कुछ छात्रों ने एक फीमेल डॉग को इतना मारा कि उसकी जान चली गई. इस पूरी घटना का एक वीडियो भी सामने आया जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. वीडियो में चार छात्र दिखाई दे रहे […]

Advertisement
शर्मनाक : पीट-पीटकर छात्रों ने ले ली प्रेगनेंट फीमेल डॉग की जान, वीडियो वायरल होने पर गिरफ्तार

Riya Kumari

  • November 22, 2022 5:09 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली : मामला दिल्ली की न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी इलाके से सामने आ रहा है. जहां कुछ छात्रों ने एक फीमेल डॉग को इतना मारा कि उसकी जान चली गई. इस पूरी घटना का एक वीडियो भी सामने आया जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. वीडियो में चार छात्र दिखाई दे रहे हैं जो बेवजह एक फीमेल डॉग को मार रहे हैं.

चार गिरफ्तार

वीडियो सामने आने के बाद पुलिस हरकत में आई और दिल्ली पुलिस ने डॉग की जान लेने वाले कुल चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. यह सभी चारों आरोपी डॉन बॉस्को इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (Don Bosco institute of Technology) के छात्र बताए जा रहे हैं. वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे ये छात्र फीमेल डॉग को परेशान कर रहे हैं. जानकारी के अनुसार ये फीमेल डॉग प्रेगनेंट थी.

पुलिस कर रही थी कार्रवाई

पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार सभी आरोपियों से पूछताछ की गई है. आरोपी बदमाश छात्रों का कहना है कि उन्होंने कुत्ते के उनके ऊपर भौंकने से परेशान होकर उसकी पिटाई की थी. इस बीच उन्होंने फीमेल डॉग को इतना मारा कि उसकी मौत हो गई. 20 नवंबर को भी पुलिस ने इस मामले को लेकर एफआईआर दर्ज़ की थी. FIR के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी थी.

बेरहमी से घसीटा

सोशल मीडिया पर जो वीडियो धड़ल्ले से वायरल हो रहा है उसमें चारों आरोपियों को देखा जा सकता है. न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी पुलिस ने पहले ही इस वीडियो के आधार पर FIR दर्ज़ कर कार्रवाई शुरू कर दी थी. वीडियो में सुना जा सकता है कि कैसे एक लड़के से दूसरा लड़का डॉग को जान से मारने के लिए कह रहा है. हालांकि वीडियो में ये डॉग दिखाई नहीं दे रहा है लेकिन उसके तड़पने की आवाज़ सुनाई दे रही है. दूसरे वीडियो में एक लड़का फीमेल डॉग को घसीटता हुआ दिखाई दे रहा है. फिलहाल ये सभी आरोपी छात्र पुलिस की गिरफ्त में हैं.

Advertisement