नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के हमीरपुर से एक हैरान कर देने वाला मामाल सामने आया है। छात्राओं को एक एक सरकारी स्कूल का टीचर अश्लील वीडियो भेजता था। इतना ही नहीं आरोपी टीचर छात्राओं पर भी बिना कपड़ों के फोटो भेजने का दबाव बनाता था। जब इस बात की छात्राओं के परिजनों को भनक पड़ी तो उन्होंने लातों और चप्पलों से आरोपी टीचर की जमकर पीटाई कर दी।
जानाकारी के अनुसार जब छात्राएं टीचर के इस कृत्य का विरोध करती थी तो वह उन्हें प्रताड़ित भी करता था। जब टीचर सभी छात्राओं से बिना कपड़ों के तस्वीर भेजने का दबाव बनाने लगा तो इसकी शिकायत छात्राओं ने परिजनों से कर दी। इस बात का खुलासा होने के बाद छात्राओं के परिजन स्कूल परिसर पहुंच गए और टीचर को पकड़ लिया। इसके बाद टीचर को परिजनों और छात्राओं ने मिलकर लातों और चप्पलों से पीटना शुरू कर दिया।
इस घटना की खबर लगते ही मौके पर पुलिस भी स्कूल परिसर में पहुंच गई। पुलिस ने तुरंत एक्शन लेते हुए टीचर को छुड़ाया और फिर मामने का संज्ञान लेते हुए आरोपी को हिरासत में ले लिया। पुलिस का कहना है कि पूरा मामला जिले में जरिया थाना क्षेत्र के राजकीय हाईस्कूल बौखर का है। यहां पर स्कूल की छात्राओं पर अध्यापक मुकेश चौरसिया अश्लील फोटो वीडियो भेजने के साथ-साथ उनसे बिना कपड़ों में वीडियो बना कर भेजने का का दबाव बनाता था। इस बात की शिकायत जब छात्राओं ने परिजनों से की तो उन्होंने टीचर की जमकर पिटाई कर दी। घटना की सूचना मिलते ही जरिया थाने की पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आरोपी अध्यापक को गिरफ्तार कर लिया और थाने ले आई। फिलहाल पुलिस छात्राओं की शिकायत पर एफआईआर भी दर्ज करने की तैयारी कर रही है।
Also Read…
संभल विवादः आज कोर्ट में पेश नहीं हुई शाही मस्जिद की सर्वे रिपोर्ट, इस दिन होगी अगली सुनवाई
इस खतरनाक बीमारी से कंगाल हुए जस्टिन बीबर, जिंदगी गुजारने के लिए उठाया ये कदम!
ज्योतिष्पीठ के शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती प्रयागराज महाकुंभ में पहुंचे। यहां स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने मीडिया…
नई दिल्ली: शास्त्रों के मुताबिक कुछ ऐसी बातें सुहागिन महिलाओं के लिए बताई गई हैं,…
उत्तराखंड की राजधानी देहरादून को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से जोड़ने के लिए देश का पहला…
उद्धव ठाकरे की पार्टी शिवसेना (यूबीटी) ने कांग्रेस को दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले बड़ा…
आम आदमी पार्टी द्वारा आयोजित कार्यक्रम में जगतगुरु रामानुजाचार्य, स्वामी योगेश्वर महाराज, स्वामी अवधेश महाराज,…
आपने हमेशा अपने घर में बड़े-बुजुर्गों को ये कहते सुना होगा की कभी भी निर्वस्त्र…