नई दिल्ली: आम जनता के अंदर पुलिस का खौफ कितना है ये एक वीडियो ने साफ कर दिया है। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें मुस्लिम बाप-बेटे दिल्ली पुलिस के एसएचओ के साथ बदसलूकी करते हुए नजर आ रहे हैं। दरअसल एक बाइक सवार युवक को एसएचओ ने चेकिंग के लिए रोका था, जो उनके लिए भारी पड़ गया।
जानकारी के अनुसार 26 अक्टूबर को रात 8:45 बजे जामिया नगर थाने में इंस्पेक्टर नरपाल सिंह प्रभारी अपनी टीम के साथ गश्त कर रहे थे। इसी दौरान उनकी नजर एक तेज आवाज कर रही बुलेट मोटर साइकिल पर पड़ी। उस बाइक को 24 वर्षीय आसिफ चला रहा था। बताया जा रहा है कि वह कब्रिस्तान चौक से जाकिर नगर मार्केट की तरफ जा रहा था। इंस्पेक्टर नरपाल सिंह प्रभारी के मुताबिक बाइक के साइलेंसर में गैरकानूनी तरीके से बदलाव किया गया था, इसी कारण बाइक तय सीमा से ज्यादा शोर कर रही थी। मोटर व्हीकल एक्ट का उल्लंघन हो रहा था।
जानकारी के अनुसार पुलिस ने आसिफ के खिलाफ मोटर व्हीकल एक्ट का उल्लंघन होने की वजह से कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी। इसके बाद आसिफ ने अपने पिता रियाजुद्दीन को मौके पर बुला लिया। पुलिसकर्मियों से बाप-बेटे ने मिलकर बाइक छीनने की कोशिश की। इसके बाद दोनों ने पुलिस को ही धमकी दे दी और कहा कि मामला यहीं खत्म कर दो, वरना ये आपके लिए अच्छा नहीं होगा। एसएचओ नरपाल सिंह भी विवाद बढ़ता देखकर मौके पर पहुंच गए। आसिफ और रियाजुद्दीन को उन्होंने समझाने की कोशिश की तो दोनों ने थाना प्रभारी से मारपीट शुरू कर दी। एसएचओ को रियाजुद्दीन ने पकड़ लिया और आसिफ ने उनकी आंख पर घूंसा मार दिया। इसी बीच आरोपियों को सिपाही रामकेश ने रोकने की कोशिश की तो उसे भी पीटकर घायल कर दिया गया। इस घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
इस विवाद के बाद एसएचओ नरपाल सिंह और सिपाही रामकेश को अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया। सोशल मीडिया पर वीडियो काफी ज्यादा वायरल हो रहा है। वीडियो पर एक यूजर ने कमेंट करके लिखा है कि अब तो दबंगई की हद हो गई, यहां तो पुलिस ही सेफ नहीं है तो आम जनता को कौन और कैसे बचाएगा। दूसरे यूजर ने लिखा कि इन लोगों की बदतमीजी दिन पर दिन बढ़ चुकी है, ये लोग पुलिस को भी नहीं बख्श रहे हैं।
Also Read…
मथुरा में भी अयोध्या जैसा.., कृष्ण जन्मभूमि विवाद पर RSS के होसबाले ने हिंदुओं को दिया बड़ा संदेश
59 वर्षीय डोनाजीन वाइल्ड लोगों के लिए एक मिसाल बन गई हैं। डोनाजीन ने अपनी…
एक रिपोर्ट के मुताबिक बताया गया है की, 'पुष्पा 2: द रूल' को लेकर हरियाणा…
महाराष्ट्र चुनाव परिणाम से पहले बीजेपी को बड़ा झटका लगा है. माहिम से बीजेपी नेता…
ब्रिटेन, इटली,कनाडा और नीदरलैंड और इटली ने कहा है कि अगर नेतन्याहू उनके देश में…
सिद्धू ने गुरुवार को ऐलान किया कि उनकी पत्नी का पॉजिट्रॉन एमिशन टोमोग्राफी यानी पीईटी…
नई दिल्ली: बिग बॉस 18 इन दिनों टीवी का सबसे चर्चित रियलिटी शो बना हुआ…