Advertisement
  • होम
  • Crime
  • Video: दबे पांव आया- फिर झपटी गले की चेन, देखता रह गया पूरा परिवार

Video: दबे पांव आया- फिर झपटी गले की चेन, देखता रह गया पूरा परिवार

नई दिल्ली: सोशल मीडिया पर कब क्या वायरल हो जाए इस बात को कुछ पता नहीं चल पाता है। सोशल मीडिया अकसर हैरान कर देने वाले वीडियो सामने आते रहते हैं। इन वीडियो को देखकर लोग कभी-कईा दंग रह जाते हैं। एक वीडियो ऐसा ही काफी जमकर वायरल हो रहा है जिसको देख कर आप […]

Advertisement
  • June 25, 2024 1:22 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 months ago

नई दिल्ली: सोशल मीडिया पर कब क्या वायरल हो जाए इस बात को कुछ पता नहीं चल पाता है। सोशल मीडिया अकसर हैरान कर देने वाले वीडियो सामने आते रहते हैं। इन वीडियो को देखकर लोग कभी-कईा दंग रह जाते हैं। एक वीडियो ऐसा ही काफी जमकर वायरल हो रहा है जिसको देख कर आप भी हैरान और परेशान हो सकते हैं।

चेन झपटकर भागा चोर

आपने कई ऐसे चोरी के दिल दहला देने वाले मामले सुने और देखें होंगे जिनको देख कर आप अकसर परेशान और चिंता में पड़ गए होंगे। परंतु एक वीडियो ऐसा सामने आया जहां चोर चुपचाप आता है और एक महिला की चेन लेकर भाग जाता है। दरअसल सोशल मीडिया पर वायर हुए इस वीडियो में आप साफ देख सकते हैं कि अपनी पत्नी और बच्चों एक शख्स बाइक से कहीं ले जा रहा है। कुछ दूर अपने स्थान पर पहुंचते ही उस शख्स ने अपनी की रफ्तार कम कर दी। इतने में एक शख्स बाइक मुड़ाने से पहले ही उनके पास टहलता हुआ आता है। पहले तो उसको देख के ऐसा लगता नहीं है कि वो चोरी के इरादे से आया है, परंतु शख्स बाइक और महिला के नजदीक जाता है और झट से महिला के गले से चेन झपटकर भाग जाता है। इस घटना के बाद महिला लोगों को आवाज देकर बुलती है, जिसके बाद सभी लोग चोर के पीछे भागते हैं। परंतु तब तक वह उस गह से दूर जा चुका होता है।

लोगों न किया कमेंट

सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो को काफी ज्यादा लोग देख चुके हैं।इस वीडियो पर लोग अपनी-अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं। चेन की झपटमारी वाला यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर साझा किया जा रहा है। इस घटना के बाद आप देख सकते है कि महिला का परिवार चोर की इस हरकत के बाद दंग रह जाता है। महिला का परिवार चाहकर भी उसे पकड़ नहीं पाता है। इस वीडियो को इंस्टाग्राम एकाउंट पर sirsakiaawaz के नाम से शेयर किया गया है। वीडियो पर कैप्शन लिखा है कि पल भर में महिला के गले से सोने की चेन छीनकर फरार। इस वीडियो को लाखों की संख्या में वीडियो को लाइक्स और व्यूज भी मिल चुके हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sonu Sharma Mehuwala (@sirsakiaawaz)

Also Read…

दिल्ली मेट्रो में लड़की ने दिखाया ऐसा कारनामा, देख कर दंग रह जाएंगे

Advertisement