बाल काटने वाले मुस्लिम युवकों के पास मिली लड़कियों के वीडियो कॉल की रिकॉर्डिंग, 8 फर्जी आधार कार्ड बरामद

नई दिल्ली: केरल से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां पर हिंदू लड़कियों को फंसाने वाला आरोपी नौशाद और उसके दोस्त को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इनके पास से पुलिस को न सिर्फ भारत की लड़कियों के बल्कि विदेश की लड़कियों की वीडियो कॉल की स्क्रीन रिकार्डिंग मिली है।

फर्जी आधार कार्ड बरामद

 

जानकारी के अनुसार आरोपी केरल का रहने वाला है और वहीं रहकर काम करता है। दो मुस्लिम युवकों नौशाद व अमान पर इज्जतनगर थाने में शुक्रवार के दिन प्राथमिकी दर्ज की गई थी। जांच के बाद पुलिस को कई चौंकाने वाले सबूत मिले। इतना ही नहीं वह सबूत इस बात की तरफ इशारा कर रहे हैं कि वह किसी संगठित गिरोह के सदस्य हैं। आरोपियों के पास से पुलिस को कुल आठ फर्जी आधार कार्ड मिले हैं। जिसमें अधिकांश आधार कार्ड हिंदू नाम से बने हुए हैं।

Also Read…

इजरायल ने लेबनान में मचाई ऐसी तबाही, त्राहिमाम करने लगा मिडिल ईस्ट, 492 की मौत

 

मिले लड़कियों के अश्लील चैट

 

पुलिस ने देखा कि सभी आधार कार्ड पर आरोपियों की फोटो लगी है। इसके साथ ही दोनों के फोन से कई लड़कियों व महिलाओं की अश्लील वीडियो कॉलिंग और अश्लील चैट की कई सारी स्क्रीन रिकॉर्डिंग समेत तमाम चीजें मिली हैं। पुलिस ने आरोपियों के फोन की जांच करके उसको फारेंसिक लेब भेज दिया है। इसके अलावा उनके सभी नंबरों की भी सीडीआर निकलवाई है। इससे पुलिस इस बात का पता लगाएगी की दोनों का आखिर किस-किस से संपर्क था।

Also Read…

दिल्ली में एयरपोर्ट पर चलेगी Air Train, एक टर्मिनल से दूसरे टर्मिनल तक फ्री में पहुंचेंगे यात्री

सावेश और अफसान को छोड़ा

 

पुलिस का कहना है कि जिस दिन नौशाद और अमान की गिरफ्तारी हुई थी। उसी दिन पुलिस ने इनके साथी सावेश और अफसान को भी पकड़ा था। परंतु दोनों से पूछताछ के बाद पता चला कि जिस दिन सड़क पर नौशाद और अमान को सभी लोग घेरे खड़े थे। उस दिन सावेश और अफसान भी वहां से गुजर रहे थे। अपने पड़ोस के रहने वाले दोनों को पीटते हुए देखा तो वह भी वहां पर चले गए। इसलिए लोगों ने उनकी भी पिटाई कर दी।

Also Read…

एमएस धोनी का दिल छू लेने वाला फैसला: CSK के लिए कम की अपनी सैलरी

Tags

crime newscut hairfake Aadhar cardsinkhabarMuslim YouthrecordingsToday Newsvideo call
विज्ञापन