गोपालगंज. बिहार के गोपालगंज में ATM मशीन काट कर लाखों की चोरी का मामला सामने आया है. शातिर चोरों ने ATM मशीन में डाका डालने से पहले सीसीटीवी (CCTV) पर कालिख पोत दिया ताकि वारदात को कैमरे में कैद होने से बच सकें। जिसके बाद आरोपियों ने गैस कटर की मदद से दो ATM मशीनों को काट कर 11 लाख रुपये उड़ा दिए. इस मामले में हैरान करने वाली बात है कि बदमाश चोरी करने अपनी लग्जरी कार से पहुंचे थे और चोर अपने साथ गाड़ी में गैस कटर और ऑक्सीजन सिलेंडर लेकर आये थे.
मामले की जानकारी मिलने पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और जांच शुरू की. पुलिस की तफ्दीश के दौरान ATM मशीन में लगे सीसीटीवी कैमरे को निकाला जा रहा है. पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, मंगलवार की देर रात चार बदमाश इंडिकैश ATM पहुंचे थे और शटर तोड़ने के बाद गैस कटर से दो ATM मशीनों के कैश बॉक्स को काट कर उसमें रखे गये 11 लाख रुपये निकाल लिये. इस मामले में SDPO संजीव कुमार ने बताया कि वारदात को उस समय अंजाम दिया गया, तब बाहर तेज बारिश हो रही थी. ऐसे में साफ है कि चोरों ने बारिश का फायदा उठा कर इस वारदात को अंजाम दिया.
वारदात के दौरान ATM के बाहर कोई गार्ड नहीं था. सीसीटीवी फुटेज में चोरों की बलेनो कार कैद हुई है. बताते चलें, दोनों ATM मशीन में 22 जून को कैश डाले गए थे. पुलिस के मुताबिक ATM मशीन में कैश रखने वाली बॉक्स को काट कर रुपये चुराए गये हैं. ATM से कितनी राशि थी इसकी आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं हो सकी है. इस मामले में ATM कंपनी के अधिकारी और कर्मी से पुलिस ने स्टेटमेंट मांगा गया है.
ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी ने कांग्रेस को जमकर लताड़ लगाई है। टीएमसी नेता…
बेकाबू भीड़ के कारण आयोजकों को मजबूर उठाना पड़ सख्त कदम....
आज 2025 चैंपियंस ट्रॉफी के शेड्यूल का एलान होगा. यह पहले ही साफ हो चुका…
बेंगलुरू पुलिस ने इंजीनियर अतुल सुभाष सुसाइड केस में उनकी पत्नी निकिता सिंघानिया और सास…
1971 के मुक्ति संग्राम का हिस्सा रहे आठ भारतीय सैनिक भारत और बांग्लादेश में विजय…
दोनों विदेशी कोच जो साल 2024 में नियुक्त किए गए थे, उन्होंने पाकिस्तान क्रिकेट टीम…