उत्तरकाशी : उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले से एक बार फिर दलित के साथ बर्बरता की खबर सामने आ रही है. जहां एक दलित युवक को मंदिर में पूजा करने से ना सिर्फ रोका गया बल्कि उसे निवस्त्र कर बुरी तरह से पीटा भी गया. दरअसल ये पूरा मामला उत्तरकाशी जिले के मोरी क्षेत्र के सालरा गांव का है. जहां के स्थानीय मंदिर में जब एक दलित युवक पूजा करने के लिए दाखिल हुआ तो कुछ लोगों ने कथित तौर पर उसपर हमला कर दिया. इस बात की जानकारी गुरुवार (12 जनवरी) को पुलिस ने दी है.
पुलिस की मानें तो ये घटना 9 जनवरी की है. बैनोल गांव निवासी 22 वर्षीय आयुष दलित जाती से है जो उस दिन मंदिर गया था. इस दौरान उसके साथ बर्बरता का मामला सामने आया है. पीड़ित ने पुलिस को शिकायत दी है जिसके अनुसार, रात भर उच्च वर्ग के कुछ लोगों ने उसे मंदिर में बंधक बनाया और रात भर उसके साथ मारपीट की गई. इतना ही नहीं जलती लड़कियों के साथ उसकी पिटाई की गई.
मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि उच्च जाति के कुछ युवाओं ने ये हरकत की है. उच्च जाति के कुछ युवाओं ने अनुसूचित जाति से आने वाले आयुष को मंदिर के अंदर करीब 16 घंटे तक बंधक बनाया. आयुष को प्रताड़ित किया और उसे लकड़ी के जलते कोयले से दागा गया. इस दौरान बीच-बचाव करने आए युवक के पिता भी कुछ नहीं कर पाए. पिता के सामने ही युवक के कपड़े फाड़ दिए गए और उसकी पिटाई की गई.
इस दौरान युवक के शरीर पर गहरे घाव हुए हैं. युवक को 10 जनवरी को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया था. बेहतर इलाज के लिए उच्चतर स्वास्थ्य केंद्र शिफ्ट कर दिया गया है. जानकारी के अनुसार युवक आयुष के दलित होने के बाद भी मंदिर में पूजा करने से नाराज़ थे. अब पुलिस ने शिकायत पर पांच ग्रामीणों के खिलाफ अनुसूचित जाति-अनुसूचित जनजाति अधिनियम के तहत मामला दर्ज़ कर लिया है.
दिल्ली का अगला मेयर, गुजरात चुनाव और फ्री रेवड़ी, मनीष सिसोदिया ने बताए सारे राज!
India News Manch पर बोले मनोज तिवारी ‘रिंकिया के पापा’ पर डांस करना सबका अधिकार