Advertisement

ऐसे देता था वारदात को अंजाम…जब एक मजदूर का बेटा बना करोड़पति महाठग

राजस्थान: सुकेश चंद्रशेखर का नाम तो आपने सुना ही होगा। वही शातिर जालसाज जिसने तिहाड़ जेल से दो सौ करोड़ की ठगी कर दी थी. लेकिन आज हम आपका तार्रुफ उस किरदार से करवा रहे हैं जिसपर कॉल सेंटर के ज़रिए करोड़ों रुपये की ठगी का इल्जाम लगा है. इस शातिर ठग का नाम है […]

Advertisement
ऐसे देता था वारदात को अंजाम…जब एक मजदूर का बेटा बना करोड़पति महाठग
  • October 17, 2022 9:05 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

राजस्थान: सुकेश चंद्रशेखर का नाम तो आपने सुना ही होगा। वही शातिर जालसाज जिसने तिहाड़ जेल से दो सौ करोड़ की ठगी कर दी थी. लेकिन आज हम आपका तार्रुफ उस किरदार से करवा रहे हैं जिसपर कॉल सेंटर के ज़रिए करोड़ों रुपये की ठगी का इल्जाम लगा है. इस शातिर ठग का नाम है कमल सिंह उर्फ बॉब, जो राजस्थान के राजसमंद का रहने वाला है.

 

खुद पुलिस भी हैरान

 

इस शातिर ठग की कमाई और शानो शौकत देखकर जांच एजेंसी सीबीआई के अधिकारी भी खुद हैरान रह गए. इस जालसाज के बारे में जब भारत सरकार को इंटरपोल की तरफ से सूचना मिली थो तो CBI समेत कई भारतीय एजेंसियां हरकत में आ गई थी.

 

115 ठिकानों पर दबिश

 

मामला संज्ञान में आते ही CBI ने कमल उर्फ बॉब के देश भर में मौजूद 115 ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की. इसके बाद जो सामने आया वो वाकई हिला के रख देने वाला था.

 

जंगल के बीच मिला आलीशान महल


सूत्रों की मानें, तो सुनसान बियावान में झाड़ियों और जंगलों के बीच खड़ी उस आलीशान इमारत की कीमत 50 करोड़ रुपये से भी ज्यादा की है. इस चमचमाते महल में ऐशो-आराम की हर चीज़ मौजूद है.

 

सीबीआई ने महल पर की छापेमारी

 

सीबीआई ने जब महल पर दबिश थी तो उसका सामना आरोपी बॉब से हुआ. जिसके बाद पता चला कि बॉब और उसके गुर्गे इसी महल के अंदर बैठे-बैठे फर्जी कॉल सेंटर चला कर लोगों को मोटी चपत लगा रहे थे. सीबीआई को मौके पर महल से 1 करोड़ 80 लाख से ज़्यादा कैश बरामद हुआ. इसे गिनने के लिए नोट गिनने वाली मशीन मंगवानी पड़ गई. क्राइम ब्रांच को डेढ किलो से ज्यादा सोना भी बरामद हुआ था.

 

करोड़ों की बरामदगी

 

सुकेश चंद्रशेखर की तरह ही बॉब के महल और दूसरे ठिकानों से भी पुलिस को करोड़ों की बरामदगी हुई है. इसमें करोड़ों की लग्जरी गाड़ियों से लेकर बेशकीमती जेवर और अलग-अलग किस्म के जंतु जानवर के साथ ही ऐशो आराम की एक से बढ़ कर एक चीज़ें शामिल है.

 

विदेशियों से करता था लूट

 

आरोपी बॉब अमेरिकन एक्सेंट में इंग्लिश बोलता है जिसकी मदद से उसने फेक नंबर से अमेरिकी नागरिकों को ठगना शुरू किया था. आरोपी विदेशियों पर टैक्स ना चुकाने का इल्ज़ाम लगाते हुए उन्हें धमकी देता था और पेनल्टी देने के बदले कुछ डॉलर में ही उनका काम करवाने के लिए कहता था. इसके बाद आरोपी गिफ्ट वाउचर के जरिए अपने अकाउंट में डॉलर ट्रांसफर करवा लेता था. इस तरह से आरोपी ने सैकड़ों विदेशियों को चूना लगाया। इसमें अमेरिकी, कैनेडियन और ऑस्टेलियाई नागरिक शामिल है.

 

मजदूर का बेटा बना महाठग

 

बताया जाता है कि बॉब और उसका परिवार पहले काफी गरीब थे. आरोपी के पिता टायर फैक्ट्री में दिहाड़ी-मजदूरी किया करते थे लेकिन जब आरोपी को एक शख्स की मदद से ठगी का ये जरिया पता चला तो बॉब ने कभी मुड़कर नहीं देखा। इसी गोरकधंधे से आरोपी ने महल, फार्म हाउस समेत अकूत संपत्ति जमा कर ली. जिसके बाद अब सीबीआई शातिर चालबाज़ के गुनाहों का हिसाब करने के लिए तहक़ीकात में जुट गई है.

 

 

यह भी पढ़ें:

Advertisement