Advertisement
  • होम
  • Crime
  • UP: देवर संग चल रहा था चक्कर, पति को रास्ते से हटाने के लिए बीवी ने किया क़त्ल

UP: देवर संग चल रहा था चक्कर, पति को रास्ते से हटाने के लिए बीवी ने किया क़त्ल

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के जालौन से तीन दिन पहले एक शख्स की गला दबा कर हत्या का मामला सामने आया था. यही नहीं, हत्यारों ने उसके शव को घर के बाहर फेंक दिया था। जिसके बाद अब जालौन पुलिस ने इस मामले पर अहम खुलासा किया है. आइये आपको पूरा मामला तफ्सील से बताते हैं: […]

Advertisement
UP: देवर संग चल रहा था चक्कर, पति को रास्ते से हटाने के लिए बीवी ने किया क़त्ल
  • December 16, 2022 2:56 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के जालौन से तीन दिन पहले एक शख्स की गला दबा कर हत्या का मामला सामने आया था. यही नहीं, हत्यारों ने उसके शव को घर के बाहर फेंक दिया था। जिसके बाद अब जालौन पुलिस ने इस मामले पर अहम खुलासा किया है. आइये आपको पूरा मामला तफ्सील से बताते हैं:

 

पुलिस ने किया पर्दाफाश

अधीक्षक रवि कुमार ने गुरुवार को इस हत्याकांड का खुलासा किया। पुलिस के मुताबिक़ हत्या किसी और ने नहीं बल्कि शख्स की बीवी और मृतक के छोटे भाई ने मिलकर की है। आरोपी की तस्दीक होते ही पुलिस ने बीवी को गिरफ्तार कर लिया है जबकि मृतक शख्स के छोटे भाई को गिरफ्तार करने की कोशिश की जा रही है. थानाध्यक्ष ने बताया कि मृतक की बीवी का अपने देवर से अवैध संबंध चल रहा था. इस बारे में मृतक को पता चल गया था। जिसमें उसने महिला की पिटाई कर दी. जिसके बाद मृतक के छोटे भाई ने अपनी भाभी के साथ मिलकर बेरहमी से उसका क़त्ल कर दिया।

बीवी ने किया पति का क़त्ल

 

मिली जानकारी के अनुसार, यह हत्या नदीगांव थाना क्षेत्र के चौपड़ा मोहल्ले की है. जहाँ 10 दिसंबर की रात को यह घटना हुई थी. पुलिस ने बताया कि 10 दिसंबर की रात राजेंद्र उर्फ ​​चेनू (26) की लाश घर की चौखट पर मिली थी. राजेंद्र पेशे से सब्जी बेचता था और बस स्टैंड पर उसकी सब्जी दुकान की थी. इस कमाई से उसके परिवार का खर्च चलता था। मृतक के भाई ने इस मामले की जानकरी पुलिस में दर्ज करवाई थी. जिसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा हुआ कि शख्स की हत्या की गई थी.

 

देवर और भांजे संग थे अवैध संबंध

तफ्तीश में मृतक राजेंद्र की बीवी रूबी और उसके छोटे भाई नरेश समेत एक और बीवी के भांजे रोहित का नाम सामने आया है. खबर है कि रूबी का नरेश और उसके भांजे रोहित के संग अवैध संबंध चल रहे थे. इस बारे में राजेंद्र को पता चल गया था। जिसके बाद राजेंद्र ने आपत्ति जताई। जिसमें पति-पत्नी के बीच कहासुनी हो गई।

 

आरोपी बीवी गिरफ्तार

इस विवाद के दौरान देवर नरेश भी मौके पर आ गया। फिर सभी आरोपियों ने मिलकर राजेंद्र का गला दबा कर क़त्ल कर दिया। साथ ही शव को गेट के बाहर फेंक दिया। ताकि शक किसी और पर पड़े। इस मामले में आरोपी बीवी रूबी को गिरफ्तार कर लिया गया। साथ ही हत्या में इस्तेमाल की गई रस्सी भी बरामद कर ली गई है। वहीं मृतक के भाई नरेश की गिरफ्तारी की कोशिश चल रही है.

 

यह भी पढ़ें :

 

Delhi Excise Case: बीजेपी बोली- ‘अरविंद केजरीवाल का अहंकार टूटेगा, AAP के पास सवालों का नहीं है जवाब’

मनीष सिसोदिया का दावा! बीजेपी ने मेरे खिलाफ सभी सीबीआई, ईडी मामलों को बंद करने की रखी पेशकश

 

 

 

Advertisement