UP Elections 2022: प्रयागराज, UP Elections 2022: उत्तर प्रदेश के बाहुबली नेता अतीक अहमद की मुश्किलें बढ़ती नज़र आ रही हैं. इस मामले में अब अतीक अहमद के बेटे समेत अन्य 7 लोगों पर पर यूपी पुलिस ने हत्या और रंदगारी वूसली के मामले में 25-25 हजार का इनाम घोषित किया है.अतीक अहमद के छोटे […]
प्रयागराज, UP Elections 2022: उत्तर प्रदेश के बाहुबली नेता अतीक अहमद की मुश्किलें बढ़ती नज़र आ रही हैं. इस मामले में अब अतीक अहमद के बेटे समेत अन्य 7 लोगों पर पर यूपी पुलिस ने हत्या और रंदगारी वूसली के मामले में 25-25 हजार का इनाम घोषित किया है.अतीक अहमद के छोटे बेटे अली पर 25 लाख का इनाम रखा गया है.
बता दें अतीक अहमद के बेटे पर हत्या का प्रयास और रंगदारी, वसूली करने समेत कई आरोप लगाए गए हैं. बीते साल दिसंबर में एक व्यापारी से पांच करोड़ की रंगदारी मांगने के बाद अतीक अहमद का बीटा अली सुर्खियों में आया था. अतीक अहमद फिलहाल गुजरात की साबरमती जेल में बंद है.
अली के खिलाफ 21 दिसंबर 2021 को प्रयागराज के करेली थाने में मुकदमा दर्ज किया गया था, जिसके बाद से ही अली फरार हैं. बता दें कि एक वक्त में उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में बाहुबली अतीक अहमद की सियासी तूती का बोलबाला था लेकिन इस बार वो चुनावी मैदान से बाहर हैं.
साल 1989 से 2017 तक अतीक अहमद और उनके परिवार के लोग प्रयागराज से चुनाव लड़ते आए हैं. तीन दशक में यह पहली बार है जब इस विधानसभा चुनाव में न तो खुद अतीक अहमद चुनाव लड़ रहे हैं और ना ही उनके परिवार का कोई सदस्य.