लखनऊ: उत्तर प्रदेश के आगरा जिले से बेहद आपत्तिजनक मामला निकलकर सामने आया है. यह मामला ताजनगरी का है जहां एक महिला को शादी के पूरे 28 साल बाद अपने पति से तलाक मिला। महिला का पति उसके मारपीट और बदसलूकी करता था. यही नहीं, पीड़िता के पति ने उसके मुँह पर थूका भी था. जिसके बाद पत्नी ने फैमिली कोर्ट में मुकदमा दर्ज किया, जिसके बाद फैमिली कोर्ट ने मामले की जाँच करते हुए पत्नी के पक्ष में तलाक की अर्जी दाखिल कर दी. आइये आपको पूरा मामला तफ्सील से बताते हैं:
दरअसल, खबरों के मुताबिक यह मामला आगरा जिले के आलोक नगर इलाके की लोहामंडी से जुड़ा है. जहां की रहने वाली ज्योति अग्रवाल ने 7 मार्च 1994 को पीयूष अग्रवाल से शादी की थी. पीयूष अग्रवाल दिल्ली के आनंद विहार का निवासी है.वहीं फैमिली कोर्ट में दायर अर्जी में पत्नी ने कहा है कि उसने अपनी शादी पर 30 लाख रुपए खर्च किए थे. इसके बाद दोनों को 1995 में एक बेटा और 1997 में एक बेटी हुई।
वहीं पत्नी ज्योति का कहना है उसके कि ससुराली अक्सर उसे छोटी-छोटी बातों पर ताने देते थे, जिसके बाद से उसके पति का सुलूक भी उसे लेकर अच्छा नहीं था. इल्ज़ाम है कि शादी के कुछ सालों के दरमियान ही उसका पति उसके साथ ने छोटी-छोटी बातों पर उससे मारपीट और झगड़ा किया करता था.
आलम ऐसा हुआ कि इसके बाद पीड़िता को ज़बरन घर से निकाल दिया गया. जिसके कुछ वक़्त बाद पति ने उससे माफी मांगी और उसे अपने साथ फिर से ससुराल ले गया। हालांकि कुछ दिनों तक तो सब कुछ ठीक चला लेकिन कुछ दिनों बाद उसका पति अपनी पुरानी ढर्रे में लौट आया और फिर से उससे बहस-बाजी करने लगा।
हालांकि पत्नी ने फैमिली कोर्ट में दायर याचिका में दावा किया है कि 5 सितंबर 2017 को पति शराब के नशे में घर आया. इसके बाद दोनों के बीच किसी बात पर तकरार हुई और महिला के पति ने चेहरे पर थूक दिया, साथ ही मारपीट के दरमियान पति ने अपनी पत्नी के सिर को कांच की अलमारी में मार दिया, जिससे पत्नी मज़रूह हो गई और उसके सिर और हाथ में गहरी चोटें आई हैं.
इस मामले में आरोपी पति ने 7 सितंबर 2017 को फिर से अपनी बीवी को घर से बाहर निकाल दिया। जहां पीड़िता ने साल 2020 में अपने पति से तलाक लेने के लिए वकील की मदद से फैमिली कोर्ट में अर्जी दायर की थी. जिसके बाद इस मामले में अब कोर्ट के जज विपिन कुमार ने तलाक़ के आदेश जारी किए हैं.
आत्महत्या करने से पहले अतुल सुभाष ने डेढ़ घंटे का वीडियो और 24 पन्नों का…
वायनाड लोकसभा सीट से कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी की सदस्यता पर संकट गहरा सकता है।…
संसद में देश की स्वास्थ्य नीति पर बहस हो रही थी, जहां लोगों के स्वास्थ्य…
रूस में हाल ही में एक नया कानून पास किया गया है, जिसके तहत अदालतों…
तेजस्वी यादव ने चुनाव से पहले ही अपना चुनावी दांव चल दिया है. तेजस्वी यादव…
'अंबेडकर स्कॉलरशिप' की घोषणा करते हुए AAP सरकार ने वादा किया है कि अगर दिल्ली…