Advertisement
  • होम
  • Crime
  • UP Crime: अयोध्या में बेटे ने मां-बाप को फावड़े से काटा, इस बात से था नाराज

UP Crime: अयोध्या में बेटे ने मां-बाप को फावड़े से काटा, इस बात से था नाराज

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के अयोध्या से बेहद चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक व्यक्ति ने अपने माता पिता की फावड़े से काट कर हत्या कर दी है। जानकारी के मुताबिक, हैरिंग्टनगंज पुलिस चौकी के अंतर्गत आने वाले सागर पट्टी पंधिला के रहने वाले बालेंद्र ने फावड़े से अपने मां बाप को काटकर मौत […]

Advertisement
UP Crime: अयोध्या में बेटे ने मां-बाप को फावड़े से काटा, इस बात से था नाराज
  • November 2, 2023 12:12 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के अयोध्या से बेहद चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक व्यक्ति ने अपने माता पिता की फावड़े से काट कर हत्या कर दी है। जानकारी के मुताबिक, हैरिंग्टनगंज पुलिस चौकी के अंतर्गत आने वाले सागर पट्टी पंधिला के रहने वाले बालेंद्र ने फावड़े से अपने मां बाप को काटकर मौत के घाट उतार दिया है। बताया जा रहा है बुधवार रात को आरोपी शराब पीकर आया था। घर आने के बाद पहले उसने अपनी पत्नी को बेरहमी से पीटना शुरू कर दिया। बहू की पिटाई देख मां-बाप ने बेटे का विरोध किया और उसको रोकने की कोशिश की। इसके बाद आरोपी बालेंद्र उनको जान से मारने की धमकी देकर कहीं बाहर चला गया।

वापस लौटकर किया हमला

इसके बाद रात करीब 11 बजे आरोपी फिर से घर लौटा और वह पड़ोसी के गेट पर रखे फावड़े को उठाकर ले आया। अपने घर में घुसते ही आरोपी बेटे ने पहले बिस्तर पर लेटे अपने 62 वर्षीय पिता राज मणि उर्फ मनी तिवारी पर हमला कर दिया। इसके बाद जब मां सरोज देवी ने उनको बचाने की गुहार लगाई तो आरोपी ने अपनी मां को भी फावड़े से काट डाला। बता दें कि आरोपी पुलिस चौकी हैरिंग्टनगंज के पास पान की दुकान लगाता है और घटना के बाद से ही वह फरार है।

जमीनी विवाद में औरैया में भी हुई थी मां-बाप की हत्या

बीते सितंबर के महीने में भी यूपी से ऐसा ही एक और मामला देखने को मिला था। जहां एक शख्स ने अपने मां-बाप की हत्या कर दी थी. यह मामला यूपी के औरैया के दिबियापुर थाना का था। यहां कलयुगी बेटे ने बुजुर्ग मां-बाप की गला रेतकर हत्या कर दी थी। इस मामले में पुलिस ने बताया था कि आरोपी ने जमीनी विवाद में माता-पिता को मौत के घाट उतार दिया था।

Advertisement