UP Crime: यूपी में पिता ने बेटी और उसके प्रेमी को उतारा मौत के घाट, फावड़ा लेकर पहुंचा थाने

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के एक पिता की दरिंदगी (UP Crime) की सारी हदें पार हो गईं, जब उसने अपनी ही बेटी का कत्ल कर दिया. मामला बदायूं के बिल्सी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम परौली का है. यहां नए साल पर बेटी को अपने प्रेमी से मिलते देख गुस्से में पिता ने बेटी और उसके प्रेमी […]

Advertisement
UP Crime: यूपी में पिता ने बेटी और उसके प्रेमी को उतारा मौत के घाट, फावड़ा लेकर पहुंचा थाने

Manisha Singh

  • January 3, 2024 4:22 pm Asia/KolkataIST, Updated 11 months ago

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के एक पिता की दरिंदगी (UP Crime) की सारी हदें पार हो गईं, जब उसने अपनी ही बेटी का कत्ल कर दिया. मामला बदायूं के बिल्सी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम परौली का है. यहां नए साल पर बेटी को अपने प्रेमी से मिलते देख गुस्से में पिता ने बेटी और उसके प्रेमी को फावड़े से काटकर मौत के घाट उतार दिया. सबसे चौंकाने वाली बात तो ये रही कि इस वारदात को अंजाम देने में अन्य परिजनों ने भी पिता का साथ दिया.

हत्या के बाद किया आत्मसमर्पण

युवती की उम्र 20 वर्ष बताई जा रही है. गांव के ही एक युवक के संग उसका प्रेम प्रसंग चल रहा था. यह भी जानकारी मिली है कि दोनों एक ही जाति के थे. नए साल की रात उन्होंने मिलने की योजना बनाई और प्रेमी युवक युवती के घर पहुंच गया. जहां युवती के पिता ने दोनों को एक साथ देख लिया और गुस्से में उन्हें मौत के घाट उतार दिया. हत्या के लिए पिता ने फावड़े का इस्तेमाल किया. इसके बाद वही फावड़ा लेकर वह थाने पहुंच गया और अपना जुर्म कबूल कर लिया. जिसके बाद पुलिस ने घटना की जानकारी आला अधिकारियों को दी.

मंगलवार सुबह की घटना

घटना की जानकारी मिलते ही एसएसपी ओपी सिंह समेत पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे. पुलिस ने दोनों शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इसके साथ ही पिता को भी हिरासत में ले लिया. घटना की जानकारी देते हुए एसएसपी डॉ. ओपी सिंह ने बताया कि बिल्सी थाना क्षेत्र के ग्राम परोली में मंगलवार सुबह 4:30 बजे प्रेमी प्रेमिका को मिलते हुए परिजनों ने देख लिया था. जिसके बाद पिता ने फावड़े से काटकर दोनों की हत्या कर दी. उन्होंने बताया कि वारदात को अंजाम देने के बाद पिता ने आत्मसमर्पण कर दिया है. एसएसपी ने आगे बताया कि लड़के पक्ष की तरफ से भी हत्या की तहरीर दी गई है. फिलहाल मुकदमा दर्ज कर पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.


Also Read:

Advertisement