उत्तर प्रदेश: गोरखपुर जिले के एक गांव में आई बरात में मामूली कहासुनी पर एक युवक की हत्या कर दी गई. मामला डीजे बजाने के दौरान गाना बदलने को लेकर हुए विवाद का है. इस घटना में एक अन्य युवक भी घायल हो गया। जिसे प्राथमिक इलाज के बाद घर भेज दिया गया।
शनिवार की रात रामभजन गुप्ता की बेटी की शादी में जय किशुन गुप्ता के बेटे पवन की बरात आई थी। शादी के दौरान डीजे बज रहा था। जिसके बाद गाना बदलने को लेकर बरातियों व घरातियों में कहासुनी हो गई.
इसी दौरान विवाद में किसी ने चाकू से दो व्यक्तियों को गोद डाला। जिससे मनउव्वर व आफताब नाम के युवक घायल हो गए। जिन्हें इलाज के लिए एक प्राइवेट अस्पताल में लाया गया। डॉक्टरों ने हालत गंभीर बताते हुए इन्हें दूसरे अस्पताल रेफर कर दिया। गोरखपुर जाते समय रास्ते मे अख्तर की मौत हो गई। वार इतना गहरा था कि चाकू अख्तर के पेट के आर-पार हो गया था. वहीं आफताब के हाथ पर चाकू लगा था। इलाज के बाद घायल आफताब को घर भेज दिया गया। मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस ने शव को पीएम भेजकर मौके से बरात मे आए आरोपी दो भाईयों को हिरासत में ले लिया।पुलिस ने मृतक के पिता की तहरीर पर गांव के दो भाईयों रोहित मिश्रा व मोहित मिश्रा को हिरासत में ले लिया।
तहरीर में मृतक के पिता ने बतया कि गांव मे बरात आई थी। जिसमें डीजे पर गाना बदलने को लेकर विवाद हो गया था इस बीच मेरा पुत्र अख्तर व बगल का आफताब बीच बचाव करने गया। तो आरोपी रोहित व मोहित ने मेरे बेटे को चाकू मार दिया। चाकू मेरे बेटे के पेट व गर्दन मे लगी हैं जब कि आफताब के बायें हाथ पर लगी है।
दोपहर 1 बजे तक महाराष्ट्र में 32.18% मतदान दर्ज़ किया गया है जबकि झारखंड में…
यूनिवर्सिटी कैंपस में अपने कपड़े उतारकर सिर्फ अंडरगारमेंट्स में घूमने वाली छात्रा अहौ दरयाई पर…
भारत ने पिछले महीने ऐलान किया था कि उसने पूर्वी लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा…
हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक युवक-युवती…
मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार ने CEO UP समेत सभी जिला चुनाव अधिकारी और रिटर्निंग…
महिला एशियन चैंपियंस ट्रॉफी 2024 में फाइनल से पहले भारत और चीन की टीमें आमने-सामने…