Inkhabar logo
Google News
यूपी क्राइम: सट्टा माफिया पर बड़ा एक्शन, करोड़ों की अवैध संपत्ति जब्त

यूपी क्राइम: सट्टा माफिया पर बड़ा एक्शन, करोड़ों की अवैध संपत्ति जब्त

उत्तर प्रदेश: यूपी के मुरादाबाद में एक बार फिर योगी सरकार का चाबुक अपराधियों पर चला है. मुरादाबाद में सट्टा माफिया की कमाई से बनाई गई अवैध सपंत्ति को पुलिस ने सील करने का फैसला लिया है. गौरतलब है कि पुलिस प्रशासन सट्टा माफिया के करोड़ों रुपये की लागत से बनाये गए महलनुमा मकान को सील करके कार्रवाई कर रही है. मिली जानकारी के मुताबिक बता दें कि सट्टा माफिया को पिछले दिनों गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है.

क्या है मामला

दरअसल प्रशासन ने जिस सपंत्ति को जब्त किया है वह बिल्डिंग सट्टा माफिया मोहम्मद अजीम की है. अपराधी मोहम्मद अजीम के खिलाफ जिले के कई थानों मे मुकदमे दर्ज हैं. प्रदेश सरकार ने माफिया मोहम्मद की अवैध संपत्ति को सीज करने की मुहिम के तहत मुरादाबाद में बड़ी कार्रवाई की. मोहम्मद अजीम की शहर के भीड़भाड़ वाले इलाके में मौजूद करोड़ों रुपये की संपत्ति को सील कर लिया गया है. इस महल नुमा मकान को जब अंदर से देखा गया तो प्रशासन के भी होश उड़ गए क्योंकि मकान के अंदर ऐशोआराम के महँगे और विदेशी सामान तक नजर आया है.

जारी किये गए निर्देश

जब्ती कार्रवाई की जानकारी देते हुए CO महेश चंद्र गौतम ने इस बारे में जानकारी दी कि थाना कोतवाली निवासी अजीम सट्टा माफिया है, जिसके संबंध में थाना नागफनी में गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कराया गया था. इसी मुकदमे में अपराधी की संपत्ति का आंकलन करके 14(1) गैंगस्टर एक्ट के तहत जिला मजिस्ट्रेट (DM) के आदेश पर यह कार्रवाई की गई है. गौरतलब है कि अपराधी का परिवार इसी घर में रहता है तो परिवार को कोर्ट के आदेश के तहत कुछ हिस्सा छोड़ कर जगह को जल्द खाली करने के लिए समय दिया गया है.

यह भी पढ़ें :

बीजेपी MYY फॉर्मूला: पीएम मोदी राजस्थान बीजेपी की लगाएंगे नैया पार, चुनावों में फिर ‘MYY’ फॉर्मूला बनेगा संकटमोचन

भारत में ओमिक्रोन सबवैरिएंट BA.4 का पहला केस मिला, इन्साकाग ने की पुष्टि, जानें क्या है ये नया वैरिएंट?

Tags

crime news latestcrime news upillegal propertyMoradabadMoradabad crimeMoradabad policeMoradabad police actionsatta mafiasatta mafia property seizedUPUP Crimeuttar pradeshuttar pradesh crime
विज्ञापन