UP Crime : उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक शख्स की हैवानियत का मामला सामने आया है. जहाँ पर पति ने पहले अपनी पत्नी को बेरहमी से पीटा, फिर ब्लेड से उसके प्राइवेट पार्ट पर हमला कर दिया, जिससे उसका खून बहने लगा। खबर के मुताबिक, शादी के कई साल बीत जाने के बाद भी दोनों का बच्चा पैदा नहीं हो रहा था. जिसके चलते आरोपी पति का अपनी बीवी से झगड़ा होता रहता था। बीते मंगलवार को आरोपों पति ने वहशीपन की सभी हदें पार दी. आरोपी ने कहासुनि में अपनी बीवी के प्राइवेट पार्ट में ब्लेड मार दिया। जिससे बीवी बुरी तरह से लहूलुहान हो गई।
पुलिस ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी पति का नाम रविंद्र है. रवींद्र के अपनी पत्नी के साथ अच्छे रिश्ते नहीं थे क्योंकि वह शादी के छह साल बाद भी बच्चे को जन्म नहीं दे पा रही थी। इसी बात को लेकर दोनों में अक्सर झगड़ा होता रहता था। मारपीट से तंग आकर पीड़िता अपने मायके चली गई और आठ महीने तक वहीं रहने लगी.
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, आरोपी रवींद्र ने इसी माह 25 दिसंबर को अपनी पत्नी को अपने घर आने के लिए राज़ी कर लिया। वह रवींद्र की बातों में आ गई लेकिन घर पर आने के बाद रवींद्र ने उसके साथ अप्राकृतिक संबंध बनाने की कोशिश की। उसकी पत्नी ने विरोध किया तो रवींद्र ने पहले उसे पीटा और फिर प्राइवेट पार्ट पर ब्लेड से वार कर दिया। ब्लेड के वार से वह लहूलुहान हो गई।
पुलिस कर रही है तलाश
जिसके बाद आनन फानन में परिजन पीड़िता को जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। अस्पताल में महिला का इलाज चल रहा है। वहीं, जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर FIR दर्ज कर लिया है. पुलिस ने बताया कि आरोपी रविंद्र अभी फरार है उसकी तलाशी चल रही है।
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) ने डियो कैडर में सहायक ऑपरेटर और…
रेलवे भर्ती बोर्ड ने एक बार फिर भारतीयों का पिटारा खोल दिया है। बोर्ड ने…
महाराष्ट्र में छगन भुजबल के अजित पवार वाली एनसीपी के नेता भुजबल नई सरकार में…
रविचंद्रन अश्विन ने 2024 में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान अचानक रिटायरमेंट लेने का फैसला किया…
गुरुवार को अंबेडकर विवाद को लेकर संसद में जबरदस्त हंगामा देखने को मिला। इस दौरान…
25 साल की सेवा पूरी करने के बाद कर्मी अपने गृह क्षेत्र के नजदीक जा…