नई दिल्ली. चाचा-भतीजी के रिश्ते को शर्मसार कर देने वाला एक मामला सामने आया है, जिसे जानकार आपकी भी रूह कांप जाएगी. दरअसल, एक महिला 28 साल बाद अपने साथ हुए रेप का मुकदमा दर्ज कराने पहुंची तो पुलिस भी हैरान रह गई. महिला ने बताया कि बचपन से ही उसके सौतेले चाचा उसका बलात्कार करते आ रहे हैं, उसने बताया कि पिता की मौत हो जाने के बाद चाचा उससे लगातार रेप करते चले आ रहे हैं. महिला का आरोप है कि इस काम में उसकी मां भी उसके चाचा का साथ देती थी, और जब महिला शिकायत करती या पेट में दर्द होने की जानकारी देती तो मां गोलियां खिलाकर चुप रहने की बात कहती थी. पुलिस ने महिला की शिकायत पर उसके चाचा के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.
ये मामला सासनी गेट थाना क्षेत्र का है, इसी मोहल्ले की रहने वाली 36 वर्षीय महिला ने आरोप लगाया है कि पिता की मौत हो जाने के बाद से उसका चाचा उसके साथ रेप करते आ रहा है, उसने बताया कि साल 1988 में सड़क हादसे में उसके पिता की मौत हो गई थी, इसके बाद मां ने घर में ही काम करने वाले एक व्यक्ति से दूसरी शादी कर ली, जो कि बरला थाना क्षेत्र के एक गांव का रहने वाला है. सौतेले पिता के छोटे भाई ने बलात्कार व शारीरिक शोषण उस वक्त शुरू किया, जब वह सिर्फ सात साल की थी. महिला ने जब मां को चाचा की हरकत के बारे में बताया तो मां ने चुप रहने की हिदायत दे दी. इधर, चाचा लगातार महिला के साथ दुष्कर्म करता रहा. जब वह 11 साल की थी तब उसके सौतेले पिता के एक और भाई ने उसके साथ बलात्कार किया.
2011 में नेवी में तैनात एक सैनिक के साथ शादी हो गई, 29 जुलाई 2021 को सौतेला भाई उसे ससुराल से बुलाकर प्रेम नगर कॉलोनी ले गया और वहां उसे खूब मारा पीटा और उसके साथ दुष्कर्म करने की कोशिश की. इस मामले में मां, सौतेले चाचाओं, सौतेले भाई व सौतेले पिता के खिलाफ महिला ने मुकदमा दर्ज करवाया है. मामले में सीओ श्वेताभ पांडे ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.
बिहार में अपना CM चाहती है भाजपा, नीतीश कैसे करेंगे सियासी भूचाल का सामना
जम्मू कश्मीर में कांग्रेस की सहयोगी नेशनल कॉन्फ्रेंस EVM के मुद्दे पर कांग्रेस को आड़े…
दिल्ली से सटे नोएडा और गाजियाबाद में समाजवादी पार्टी की अच्छी खासी पकड़ है। दिल्ली…
पीएम मोदी से मुलाकात के दौरान श्रीलंका के राष्ट्रपति दिसानायके ने कहा कि श्रीलंका, भारत…
भारत की राजधानी दिल्ली में बैठीं शेख हसीना ने कहा कि बांग्लादेश की वर्तमान सरकार…
इस्सौपुरटिल इलाके में अवैध कब्जे को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद चल रहा था।…
क्रिकेट के दिग्गज सुनील गावस्कर ने कोहली को एक अहम सलाह दी। उन्होंने कहा कि…