Advertisement

Umesh Pal हत्याकांड की जांच कर रही थी STF, हो गया पत्नी-प्रेमी का भंडाफोड़

प्रयागराज: उमेश पाल हत्याकांड में शूटरों की तलाश में उत्तर प्रदेश STF की टीम इस समय ख़ाक छान रही है लेकिन शूटरों का कोई खबर सामने नहीं आ पा रही है. दूसरी ओर इस केस की जांच में जुटी टीम ने आरोपियों की तलाश में कुछ ऐसा ढूंढ निकाला जिससे एक और बड़ी वारदात का […]

Advertisement
Umesh Pal हत्याकांड की जांच कर रही थी STF, हो गया पत्नी-प्रेमी का भंडाफोड़
  • March 13, 2023 9:13 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

प्रयागराज: उमेश पाल हत्याकांड में शूटरों की तलाश में उत्तर प्रदेश STF की टीम इस समय ख़ाक छान रही है लेकिन शूटरों का कोई खबर सामने नहीं आ पा रही है. दूसरी ओर इस केस की जांच में जुटी टीम ने आरोपियों की तलाश में कुछ ऐसा ढूंढ निकाला जिससे एक और बड़ी वारदात का खुलासा हो गया. दरअसल ये पूरा मामला थाना क्षेत्र से सामने आया है. जहां एक महिला ने अपने प्रेमी संग मिलकर अपने पति की हत्या को अंजाम देने की साजिश रची. लेकिन दोनों हत्या को अंजाम देने में असफल रहे.

शूटर्स को किया हायर

इस वारदात को अंजाम देने के लिए महिला ने अपने प्रेमी की मदद से बाकायदा शूटर्स को हायर भी किया था. लेकिन हत्या के कुछ घंटे पहले ही पुलिस और STF की ताम मौके पर पहुँच गई और उन्होंने वारदात को नाकाम कर दिया. आरोपी पत्नी और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया गया है. दूसरी ओर अपने हत्या की साजिश रचे जानने के बाद पति पूरी तरह स्तब्ध है.

ये है पूरा मामला

दरअसल मूल रूप से सुल्तानपुर की रहने वाली कविता झूंसी में एक किराए के मकान में रहती थी. यहां वह एक ब्यूटी पार्लर में काम किया करती है उसके दो बच्चे भी हैं. दूसरी ओर कविता का पति गाजियाबाद मेें एक प्राइवेट फार्म में नौकरी करता है. इस दौरान कविता को एक व्यक्ति से प्यार हो गया जो खुद को सॉफ्टवेयर इंजीनियर बताता है और वह भी गाजियाबाद में वह नौकरी करता है। होली पर पति सुनील झूंसी आया था।

पति और प्रेमी गिरफ्तार

इस दौरान कविता ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर सुनील की हत्या का प्लान बनाया. उमेश पाल हत्याकांड के शूटरों की तलाश में STF की टीम को जानकारी हो गई कि कविता ने अपने पति की हत्या करवाने के लिए शूटरों को पैसे दिए हैं. इसलिए वह मौके पर पहुँच गई और इस हत्या को अंजाम तक पहुंचने से रोक लिया गया. छापेमारी के दौरान भाड़े के शूटर्स तो फरार हो गए लेक्रिन आरोपी पत्नी और प्रेमी को पकड़ लिया गया है.

कारगिल युद्ध के साजिशकर्ता थे मुशर्रफ, 1965 में भारत के खिलाफ लड़े थे युद्ध

Parvez Musharraf: जानिए क्या है मुशर्रफ-धोनी कनेक्शन, लोग क्यों करते हैं याद

Advertisement