Inkhabar logo
Google News
Ujjain Rape Case:  रेप के आरोपी को सात दिन कि न्यायिक हिरासत में भेजा गया, जज ने पूछे सनसनीखेज सवाल

Ujjain Rape Case: रेप के आरोपी को सात दिन कि न्यायिक हिरासत में भेजा गया, जज ने पूछे सनसनीखेज सवाल

भोपाल : उज्जैन पुलिस ने 72 घंटे में सतना की नाबालिग के साथ दुष्कर्म को अंजाम दने वाले आरोपी भरत सोनी को हिरासत में लें लिया है। इस दौरान आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया।

जहां उसे सात दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजने के लिए आदेश जारी किए है। बता दें, इंदौर के अस्पताल में आरोपी का इलाज होगा, वहीं जांच के बाद उसके पैरों की सर्जरी होगी।

आरोपी को न्यायालय पेश किया गया

सतना की नाबलिक के साथ दुष्कर्म करने वाले भरत को शुक्रवार की शाम उज्जैन पुलिस ने न्यायाधीश कीर्ति कश्यप की विशेष न्यायालय पेश किया। इस दौरान आरोपी से पूछा गया कि यह पैरों में चोट कैसे लगी। क्या तुम विधिक सहायता चाहते हो, जिस पर आरोपी ने विधिक सहायता के लिए हां कर दी है।

वहीं इस मामले पर महाकाल थाना प्रभारी अजय वर्मा ने बताया कि नाबलिक से दुष्कर्म को अंजाम देने वाले आरोपी को पॉस्को एक्ट के विशेष मामले वाली न्यायाधीश कीर्ति कश्यप के न्यायालय में पेश किया गया था।

यहां पर माननीय न्याधीश ने सभी बातों को गौर से सुनने के बाद आरोपी को 7 दिन दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया। इस दौरान पुलिस को यह भी आदेशित किया है कि आरोपी को स्वस्थ होने के बाद रिमांड लेकर कार्रवाई की जाएगी।

सबसे पहले आरोपी की होगी सर्जरी

महाकाल थाना प्रभारी अजय वर्मा ने बताया कि इस घटना में धारा 167 की कार्रवाई जानी थी जो पूरी कर ली गई है। वहीं अब इस मामले पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। बता दें, अभी आरोपी भरत की हालत बहुत ही गंभीर है उसे इंदौर के एमवाय अस्पताल में करवाया गया जाएगा।

जहां सबसे पहले आरोपी की सर्जरी होगी। इस के बाद प्लास्टर चढ़ाया जाएगा। बता दें, अभी आरोपी के कपड़े और ऑटो जब्त करने की कार्रवाई बाकी है जिसे जल्द से जल्द पूरा कर लिया जाएगा।

कोई भी वकील नहीं लेगा आरोपी का केस

इस दौरान एसोसिएशन ने नाबालिक के साथ साथ दुष्कर्म को अंजाम देने वाले आरोपी की पैरवी करने से मना कर दिया है। वहीं एसोसिएशन के वकीलों ने फैसला लिया है कि शहर का कोई भी वकील घटना को अंजाम दने वाले आरोपी की पैरवी नहीं करेगा।

वकीलों ने घटना की निंदा करते हुए पुलिस से भी मांग कि है कि आरोपी पर कार्रवाई करते हुए मजबूत केस बनाकर कड़ी से कड़ी सजा दिलवाये। उन्होंने कहा इस दुष्कर्म के आरोपी को फांसी होनी चाहिए। ताकि आने वाले समय में इस तरह की घटना को अंजाम देने की हिम्मत नहीं करे।

ALSO READ

Tags

Accusedmadhya pradeshpolice custodyrapeUjjainUjjain PoliceUjjain rape caseआरोपीउज्जैनउज्जैन पुलिसउज्जैन रेप केसपुलिस अभिरक्षाबलात्कारमध्य प्रदेश
विज्ञापन