नई दिल्ली: यूपी के मुजफ्फरनगर से एक हैरान कर दने वाला मामला सामने आया है। जहां पर गांव की एक महिला के घर की दुकान पर रात के समय दो युवक घुस जाते हैं और तंबाकू (कुबेर) मांगने लगते हैं। महिला ने उनकी इस मांग को पूरा करने से मना किया तो बदमाश बौखला गए और मारपीट करने लगे। विवाद इतना बढ़ गया कि एक व्यक्ति की हत्या कर दी गई।
जानकारी के मुताबिक यह मामला उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जनपद की बुढ़ाना कोतवाली इलाके के कुरथल गांव का है। यहां पर गांव के ही रहने वाले तीन दबंग जिनकी पहचान टिल्लू, दीपक और मंगू के रूप में हुई है। वह तीनों एक घर में घुस गए और घर में रहने वाली कविता नाम की महिला से तम्बाकू मांगने लगे। इसके बाद महिला ने कहा कि अब 11:00 बजे दुकान नहीं खुलेगी। रात के 11:00 में तुम्हें यहां कहां से कुबेर दूंगी। इसके बाद वह महिला के साथ इसके बाद हाथापाई करने लगे।
Also Read…
भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह ने ऐसे लगाए ठुमके, मच गया बवाल और चले जूते-चप्पल
इसी बीच महिला का पति जिसकी पहचान 50 साल के राजबीर के नाम से हुई है वह भी बीच-बचाव में आए। उसको देख कर वह बदमाश और ज्यादा भड़क गए। तीनों राजबीर के साथ बुरी तरह मारपीट करने लगे। बात इतनी बढ़ गई कि उन्होंने उसपर धारदार हथियार से हमला कर दिया। घटना को अंजाम देकर आरोपी मौके से फरार हो गए। ने घायल राजबीर को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। सीओ बुढाना गजेंद्र पाल सिंह ने इस घटना की जानकारी देते हुए कहा कि कल रात गांव कुरथल में तम्बाकू के पैसों के लेकर काफी विवाद हुआ। इस झगड़े में राजबीर नाम के व्यक्ति की तीन लोगों ने हत्या कर दी। आरोपियों को पकड़ने के लिये पुलिस द्वारा 2 टीमें बनाई गई हैं।
Also Read…
कुछ दिनों पहले उद्धव ने अपने बेटे आदित्य ठाकरे के साथ मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से…
महाराष्ट्र के अमरावती में महानुभाव आश्रम के शताब्दी समारोह को संबोधित करते हुए भागवत ने…
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक प्लेन एक घर की चिमनी से टकरा गया। इसके बाद वह…
मुख्यमंत्री आतिशी ने कहा कि मैं एलजी साहब का धन्यवाद देना चाहती हूं कि उन्होंने…
रवींद्र जडेजा की प्रेस कॉन्फ्रेंस विवाद के कारण एक टी20 मैच रद्द किए जाने की…
कुवैत दौरे के दूसरे दिन प्रधानमंत्री मोदी को कुवैत का सर्वोच्च सम्मान ऑर्डर ऑफ मुबारक…