मोहाली, पंजाब के मोहाली से पुलिस ने दो गैंगस्टर को गिरफ्तार किया है. इनका मूसेवाला हत्याकांड से कनेक्शन बताया जा रहा है.
चंडीगढ़, पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में पुलिस हर रोज नए-नए खुलासे कर रही है, बीते दिन पुलिस ने सिद्धू मूसेवाला के शूटर सिद्धेश कांबले उर्फ महाकाल को गिरफ्तार किया था. अब महाकाल ने दावा किया है कि उसे एक हफ्ते पहले ही पता चल गया था कि मूसेवाला की हत्या होने वाली है. बता दें कि महाकाल को पुणे पुलिस ने गिरफ्तार किया था और कुछ दिन पहले ही उसने बताया है कि लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने सलमान खान को धमकी पब्लिसिटी के लिए दी थी.
सिद्धेश कांबले उर्फ महाकाल को पुणे पुलिस (ग्रामीण) ने मूसेवाला की हत्या के एक हफ्ते बाद गिरफ्तार किया था. बताया जा रहा है कि महाकाल भी लॉरेंस बिश्नोई गैंग का ही गुर्गा है और उससे सलमान खान को धमकी वाले मामले में मुंबई क्राइम ब्रांच की पुलिस पूछताछ कर चुकी है. वहीं मूसेवाला मर्डर केस में दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल और पंजाब पुलिस की टीम पहले ही उससे सवाल-जवाब कर चुकी है. महाराष्ट्र पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया है कि महाकाल इस हत्याकांड में सीधे तौर पर शामिल नहीं था लेकिन जो जानकारी अब तक मिली है उसके आधार पर उसे पता था कि मूसेवाला की हत्या होने वाली है.
दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल ने इस बात पर भी जोर दिया कि मूसेवाला की हत्या की तैयारी काफी पहले ही कर ली गई थी और पूरी रणनीति के तहत इस वारदात को अंजाम दिया गया. दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की जांच में लॉरेंस बिश्नोई मुख्य आरोपी निकलकर सामने आया है तो वहीं दूसरी तरफ सिधेश हिरामल की भी केस में सक्रिय भूमिका सामने आ गई है.
केंद्र देगा 10 लाख नौकरियां, योगी सरकार UP पुलिस में करेगी 40 हजार भर्तियां
महंत यति नरसिंहानंद सरस्वती गिरि ने सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने…
AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने सोशल मीडिया पर लिखा है कि तुझ को कितनों का…
फोर्स ने आते ही एक्शन लेना शुरू कर दिया और कट्टरपंथियों पर लाठीचार्ज कर दिया।…
संभल हिंसा में जिन 4 लोगों की जान गई है, उनकी पहचान रूमान खान (42),…
सानिया मिर्जा ने अपने सोशल मीडिया के इस्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर शेयर की है।…
चुनाव आयोग ने स्पष्ट किया है कि सरकार बनाने की कोई समय सीमा नहीं है।…