नई दिल्ली: साउथ दिल्ली के नेब सराय इलाके से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक ही परिवार के तीन लोगों की चाकू मारकर बेरहमी से हत्या कर दी गई। यह घटना साउथ दिल्ली के सराय थाना इलाके के देवली गांव की है। बुधवार तड़के सुबह 5 बजे बेटा मॉर्निंग वॉक पर गया था। जब वह घर वापस लौटा तो अंदर का नजारा देखकर उसके होश उड़ गए। घर में उसके माता-पिता और बहन की किसी ने हत्या कर दी थी और तीनों के शव जमीन पर लहूलुहान हालत में पड़े थे। तीनों के गर्दन में चाकू के गहरे निशान पाए गए हैं। मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है।
जानकारी के अनुसार मृतकों की पहचान 55 वर्षीय राजेश, 47 वर्षीय कोमल और 23 वर्षीय बेटी कविता के रूप में हुई है। हत्या करते समय आरोपी ने तीनों की गर्दन पर चाकू से वार किया है। पुलिस को तीनों की गर्दन में चाकू के गहरे निशान मिले हैं। बताया जा रहा है कि जिस समय इस घटना को अंजाम दिया गया, उस समय बेटा मॉर्निंग वॉक पर गया हुआ था। जब वह वॉक करके घर लौटा तो तीनों के शव घर में पड़े मिले। माता-पिता और बहन का शव देखकर वह बेसुध हो गया। इस मामले में मौके पर पहुंची पुलिस ने बेटे से पूछताछ शुरू कर दी है।
पुलिस के अनुसार यह घटना सुबह पांच बजे की है। इसके बाद जब बेटा सात बजे घर लौटा तो देखा कि तीनों की हत्या हो चुकी थी। बताया जा रहा है कि आज दंपती की मैरिज एनिवर्सरी भी थी। परिवार मूल रूप से हरियाणा का निवासी है, लेकिन सालों से ये लोग दक्षिण दिल्ली के देवली गांव में रह रहे थे। पुलिस शवों को कब्जे में लेकर मामले की जांच में जुट गई है।
Also Read…
अमृतसर के गोल्डन टेंपल में सुखबीर सिंह बादल पर हमला, दनादन चली गोलियां
अफगानिस्तान ने भेजा संदेश भारत साथ दे तो पाकिस्तान की औकात बता देंगे!
मशहूर यूट्यूबर मिथिलेश बैकपैकर ने अपना अनुभव साझा किया, जिसमें उनकी रूसी पत्नी लिसा को…
पश्चिमी म्यांमार के एक गांव पर हुए हवाई हमले में कम से कम 40 लोग…
छत्तीसगढ़ में एक प्लांट की चिमनी गिरने से 5 लोगों की मौत हो गई है।…
आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और नगीना सांसद चन्द्रशेखर आजाद एक मामले में गुरुवार…
जहां एक ओर विपक्ष का कहना है कि महाकुंभ में मुस्लिम दुकानदारों को जगह मिलनी…
फिल्म फेस्टिवल का उद्घाटन बोमन ईरानी की "द मेहता बॉयज" से होगा। स्क्रीनिंग के बाद…