अजमेर: राजस्थान के अजमेर से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है जहां जमीन के विवाद को लेकर फायरिंग की घटना सामने आई है. दरअसल ये पूरा मामला अजमेर जिले के ब्यावर से सामने आया है जहां जमीन के टुकड़े को लेकर विवाद होने के बाद फायरिंग की गई जिसमें एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. जानकारी के अनुसार युवक की हालत ज़्यादा खराब होने पर उसे राजकीय अमृतकौर चिकित्सालय से हायर सेंटर रेफर कर दिया गया. बताया जा रहा है कि आरोपी और युवक दोनों आपस में ही रिश्तेदार हैं.
पुलिस के मुताबिक़ ठीकराना गुजरान निवासी हमीद उर्फ महबूब पुत्र मदन मेहरात और उसके पिता के बीच जमीन के एक टुकड़े को लेकर विवाद चल रहा था. बताया जा रहा है कि जब बीते गुरुवार(23 फरवरी) की शाम दोनों के बीच कहासुनी हुई तो विवाद हाथापाई पर आ गया. इसके बाद बाघा ने हमीद पर बंदूक से गोली चला दी. इस हमले में हमीद बुरी तरह घायल हो गया और उसकी जान पर बन आई. इस पूरी घटना का एक वीडियो भी सामने आया है. इस वीडियो में दोनों के बीच विवाद होते देखा जा सकता है जहां इसी बीच भतीजा हमीद भी अपने बुजुर्ग ताऊ को ललकारता है. वह खेत में चिल्लाता नज़र आ रहा है, ”चला गोली…चला गोली…@#$#@& है तो चला गोली…” हमीद का यही कहना उसके ताऊ को उकसा गया और उसने गोली चला दी.
वीडियो में साफ़ दिखाई दे रहा है कि कैसे अभद्र शब्द सुनते ही ताऊ गुस्से से लाल-पीला होकर बंदूक से सीधे निशाना लगाते हुए भतीजे पर गोली दाग देता है. बुलेट धंसते ही हमीद बुरी तरह तड़पने लगता है और चीखने लगता है. उसकी चीख़पुकार सुनकर आस पास के लोग इकठ्ठा हो जाते हैं और उसे अस्पताल ले जाते हैं. अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद उसे अजमेर के लिए रेफर कर दिया गया. घटना की जानकारी पाते ही सदर थानाधिकारी चैनाराम बेड़ा अस्पताल पहुंचे. फिलहाल आरोपी फरार है जिसकी तलाश की जा रही है.
कारगिल युद्ध के साजिशकर्ता थे मुशर्रफ, 1965 में भारत के खिलाफ लड़े थे युद्ध
Parvez Musharraf: जानिए क्या है मुशर्रफ-धोनी कनेक्शन, लोग क्यों करते हैं याद
कामधेनु गाय, जिसे इच्छापूर्ति गाय के नाम से भी जाना जाता है, भारतीय संस्कृति और…
मेटा के ओनरशिप वाली इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप WhatsApp ने अगले साल की शुरुआत से पहले…
बाबा साहेब अंबेडकर को लेकर चल रहे विवाद के बीच आम आदमी पार्टी (AAP) ने…
वास्तु शास्त्र और ज्योतिष में रंगों का विशेष महत्व बताया गया है। लाल रंग न…
प्रभास स्टारर ब्लॉकबस्टर फिल्म सलार: पार्ट 1 – सीजफायर की सक्सेस के बाद, इसके सीक्वल…
सीरिया में गृहयुद्ध के दौरान अपदस्थ राष्ट्रपति बशर अल असद को देश छोड़ना पड़ा था…