Advertisement
  • होम
  • Crime
  • ‘…तो चला गोली, चला ना’, उकसाने पर बुज़ुर्ग ने भतीजे की ले ली जान

‘…तो चला गोली, चला ना’, उकसाने पर बुज़ुर्ग ने भतीजे की ले ली जान

अजमेर: राजस्थान के अजमेर से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है जहां जमीन के विवाद को लेकर फायरिंग की घटना सामने आई है. दरअसल ये पूरा मामला अजमेर जिले के ब्यावर से सामने आया है जहां जमीन के टुकड़े को लेकर विवाद होने के बाद फायरिंग की गई जिसमें एक युवक गंभीर […]

Advertisement
  • February 24, 2023 4:25 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

अजमेर: राजस्थान के अजमेर से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है जहां जमीन के विवाद को लेकर फायरिंग की घटना सामने आई है. दरअसल ये पूरा मामला अजमेर जिले के ब्यावर से सामने आया है जहां जमीन के टुकड़े को लेकर विवाद होने के बाद फायरिंग की गई जिसमें एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. जानकारी के अनुसार युवक की हालत ज़्यादा खराब होने पर उसे राजकीय अमृतकौर चिकित्सालय से हायर सेंटर रेफर कर दिया गया. बताया जा रहा है कि आरोपी और युवक दोनों आपस में ही रिश्तेदार हैं.

उकसावे में आकर किया हमला

पुलिस के मुताबिक़ ठीकराना गुजरान निवासी हमीद उर्फ महबूब पुत्र मदन मेहरात और उसके पिता के बीच जमीन के एक टुकड़े को लेकर विवाद चल रहा था. बताया जा रहा है कि जब बीते गुरुवार(23 फरवरी) की शाम दोनों के बीच कहासुनी हुई तो विवाद हाथापाई पर आ गया. इसके बाद बाघा ने हमीद पर बंदूक से गोली चला दी. इस हमले में हमीद बुरी तरह घायल हो गया और उसकी जान पर बन आई. इस पूरी घटना का एक वीडियो भी सामने आया है. इस वीडियो में दोनों के बीच विवाद होते देखा जा सकता है जहां इसी बीच भतीजा हमीद भी अपने बुजुर्ग ताऊ को ललकारता है. वह खेत में चिल्लाता नज़र आ रहा है, ”चला गोली…चला गोली…@#$#@& है तो चला गोली…” हमीद का यही कहना उसके ताऊ को उकसा गया और उसने गोली चला दी.

वीडियो में तड़पता दिखा युवक

वीडियो में साफ़ दिखाई दे रहा है कि कैसे अभद्र शब्द सुनते ही ताऊ गुस्से से लाल-पीला होकर बंदूक से सीधे निशाना लगाते हुए भतीजे पर गोली दाग देता है. बुलेट धंसते ही हमीद बुरी तरह तड़पने लगता है और चीखने लगता है. उसकी चीख़पुकार सुनकर आस पास के लोग इकठ्ठा हो जाते हैं और उसे अस्पताल ले जाते हैं. अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद उसे अजमेर के लिए रेफर कर दिया गया. घटना की जानकारी पाते ही सदर थानाधिकारी चैनाराम बेड़ा अस्पताल पहुंचे. फिलहाल आरोपी फरार है जिसकी तलाश की जा रही है.

कारगिल युद्ध के साजिशकर्ता थे मुशर्रफ, 1965 में भारत के खिलाफ लड़े थे युद्ध

Parvez Musharraf: जानिए क्या है मुशर्रफ-धोनी कनेक्शन, लोग क्यों करते हैं याद

Advertisement