जम्मू कश्मीर। सोपोर में सुरक्षाबलों ने सोमवार शाम आतंकी हमले की साजिश को नाकाम करते हुए लश्कर-ए-तैयबा के तीन आतंकियों को गिरफ्तार किया है. तीनों आतंकी रात में कुछ खास लोगों को निशाना बनाने के अलावा सुरक्षाबलों की नाका पार्टी पर हमले को अंजाम देने जा रहे थे. बता दें कि इनके पास से तीन पिस्टल और करीब 79,800 रुपये की नकदी भी मिली है.
सोपोर पुलिस को शाम को सिस्टम से पता चला था कि रात होते ही लश्कर-ए-तैयबा के तीन आतंकी सोपोर में टारगेट किलिंग की साजिश को अंजाम देने वाले हैं. और वह वडूरा इलाके में सुरक्षाबलों की नाका पार्टी पर भी हमला कर सकते हैं. पुलिस ने सेना के 22 आरआर और सीआरपीएफ जवानों के साथ वडूराबाला गांव के पास सोनारवानी पुल पर नाका लगाया था,सूर्यास्त के बाद शाम करीब साढ़े सात बजे नाका पार्टी ने तीन संदिग्ध युवकों को पुल के पास आते देखा.
इस दौरान जवानों ने संदिग्ध युवकों को चेतावनी दी और रुकने को कहा. तीनों संदिग्ध युवक समझ गए कि नाका उन्हीं के लिए है. उन्होंने तुरंत वापस भागने की कोशिश की और सुरक्षा बलों को रोकने के लिए कथित तौर पर गोलियां चला दीं. पीछा करते हुए जवानों ने अपनी रक्षा करते हुए पूरा संयम बरता. आम लोगों की मौजूदगी को ध्यान में रखते हुए फायर नहीं किया और अपनी पेशेवर क्षमता साबित करते हुए तीनों युवकों को पकड़ लिया.
पुलिस ने इनकी पहचान गुंड मोहल्ला निवासी तुफैल अहमद मीर पुत्र अब्दुल मजीद मीर, बारात कलां, ओवैस अहमद मीर पुत्र हसन मीर निवासी मीर मोहल्ला, बारात कलां और शब्बीर अहमद वागे पुत्र नजीर अहमद वागे निवासी मस्जिद मोहल्ला, पेथाबाग के रूप में की है. शुरुआती जांच में इन तीनों आतंकियों ने माना है कि ये आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े हैं. तीनों के खिलाफ बोमई थाने में मामला दर्ज किया गया है. फिलहाल पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जांच अभी जारी है. पूछताछ के आधार पर आने वाले दिनों में और गिरफ्तारियों की भी उम्मीद है.
आज सूर्य के धनु राशि में गोचर होने से उभयचरी योग बन रहा है. व्यवसाय…
इस बैठक में रेडी टू इट पॉपकॉर्न को लेकर नया फरमान आया है. अब मॉल…
भोजपुरी सिनेमा के ट्रेंडिंग स्टार खेसारी लाल यादव को लेकर अभिनेत्री काजल राघवानी ने सनसनीखेज…
क्रिसमस बेहद करीब है और जर्मनी समेत तमाम देशों में क्रिसमस की तैयारियां जोर-शोर से…
दिल्ली विश्वविद्यालय के छात्रों को जल्द ही विदेशी संस्थानों/विश्वविद्यालयों में अपने सेमेस्टर की पढ़ाई पूरी…
जनकपुर ने नेपाल प्रीमियर लीग 2024 का खिताब अपने नाम कर लिया है और पहले…