Advertisement
  • होम
  • Crime
  • कश्मीर में लश्कर के तीन आतंकी गिरफ्तार, नाका पार्टी पर करने वाले थे हमला

कश्मीर में लश्कर के तीन आतंकी गिरफ्तार, नाका पार्टी पर करने वाले थे हमला

जम्मू कश्मीर। सोपोर में सुरक्षाबलों ने सोमवार शाम आतंकी हमले की साजिश को नाकाम करते हुए लश्कर-ए-तैयबा के तीन आतंकियों को गिरफ्तार किया है. तीनों आतंकी रात में कुछ खास लोगों को निशाना बनाने के अलावा सुरक्षाबलों की नाका पार्टी पर हमले को अंजाम देने जा रहे थे. बता दें कि इनके पास से तीन […]

Advertisement
lashkar ae taieba
  • April 12, 2022 4:21 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

जम्मू कश्मीर। सोपोर में सुरक्षाबलों ने सोमवार शाम आतंकी हमले की साजिश को नाकाम करते हुए लश्कर-ए-तैयबा के तीन आतंकियों को गिरफ्तार किया है. तीनों आतंकी रात में कुछ खास लोगों को निशाना बनाने के अलावा सुरक्षाबलों की नाका पार्टी पर हमले को अंजाम देने जा रहे थे. बता दें कि इनके पास से तीन पिस्टल और करीब 79,800 रुपये की नकदी भी मिली है.

टारगेट किलिंग की थी साजिश

सोपोर पुलिस को शाम को सिस्टम से पता चला था कि रात होते ही लश्कर-ए-तैयबा के तीन आतंकी सोपोर में टारगेट किलिंग की साजिश को अंजाम देने वाले हैं. और वह वडूरा इलाके में सुरक्षाबलों की नाका पार्टी पर भी हमला कर सकते हैं. पुलिस ने सेना के 22 आरआर और सीआरपीएफ जवानों के साथ वडूराबाला गांव के पास सोनारवानी पुल पर नाका लगाया था,सूर्यास्त के बाद शाम करीब साढ़े सात बजे नाका पार्टी ने तीन संदिग्ध युवकों को पुल के पास आते देखा.

सुरक्षा बलों पर चलाई गोलियां

इस दौरान जवानों ने संदिग्ध युवकों को चेतावनी दी और रुकने को कहा. तीनों संदिग्ध युवक समझ गए कि नाका उन्हीं के लिए है. उन्होंने तुरंत वापस भागने की कोशिश की और सुरक्षा बलों को रोकने के लिए कथित तौर पर गोलियां चला दीं. पीछा करते हुए जवानों ने अपनी रक्षा करते हुए पूरा संयम बरता. आम लोगों की मौजूदगी को ध्यान में रखते हुए फायर नहीं किया और अपनी पेशेवर क्षमता साबित करते हुए तीनों युवकों को पकड़ लिया.

आतंकियों की हुई पहचान

पुलिस ने इनकी पहचान गुंड मोहल्ला निवासी तुफैल अहमद मीर पुत्र अब्दुल मजीद मीर, बारात कलां, ओवैस अहमद मीर पुत्र हसन मीर निवासी मीर मोहल्ला, बारात कलां और शब्बीर अहमद वागे पुत्र नजीर अहमद वागे निवासी मस्जिद मोहल्ला, पेथाबाग के रूप में की है. शुरुआती जांच में इन तीनों आतंकियों ने माना है कि ये आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े हैं. तीनों के खिलाफ बोमई थाने में मामला दर्ज किया गया है. फिलहाल पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जांच अभी जारी है. पूछताछ के आधार पर आने वाले दिनों में और गिरफ्तारियों की भी उम्मीद है.

 

यह भी पढ़ें:

पाकिस्तान: सुप्रीम कोर्ट ने डिप्टी स्पीकर के फैसले को बताया गैर संवैधानिक

Story Of Sher Singh Raana : शेर सिंह राणा की बायोपिक करेंगे विद्युत जामवाल

Tags

Advertisement